Followers

Thursday, 16 January 2020

अँधा बांटे रेवड़ी

अँधा बांटे रेवड़ी

सर्वेश्वर दयाल पिछले चार साल से कमर कस कर नगरपालिका में ,जन भूमि आवंटन (गरीब तबके के लिए जिनके पास रहने भर को घर नहीं, खेती की जमीन तो दूर की बात ) के लिए ऊपरी संस्थाओं में अर्जी देना चक्कर लगाना नेताओं से बातचीत करना, यहां तक जी हजूरी भी करने में कोई परहेज नही था।
शाम को चौपाल पर सभी जरुरत मंद आ जुटते थे और सर्वेश्वर दयाल जी की खूब वाह वाही होती। उनके इस निस्वार्थ सेवा के लिए सभी गदगद हो उन्हें साधुवाद देते और देवता रूप समझ उनके पांव छूते थे।
आखिर उनकी लगन रंग लाई।ऊपर से आदेश आ गये कि 25 अर्जी स्वीकारी जाएगी ,सभी जरूरत मंद  गवाह के हस्ताक्षर के साथ अपनी अर्जियां डाल दें।
सर्वेश्वर जी ने बढ़ चढ़ कर सभी को अर्जी लिखने में मदद की ।
आज गाँव में कई पक्के मकान दिखने लगे ,कुछ छोटे मकान बड़े हो गये ,छोटे खेत बड़े हो गये ,
आज सर्वेश्वर दयाल का सारा कुनबा गाँव में सबसे प्रतिष्ठित और सबसे स्थापित है ।
आखिर सर्वेश्वर दयाल ने अपनी अथक मेहनत से अपने पच्चीस सम्बंधियों को (जिनमें से कई दूसरे गाँवो से भी बुलाए गये थे)
जमीन दिलवा दी किसी को खेती की और किसी को घर की ।
जो साँझ ढ़ले सर्वेश्वर बाबू के गुणगान करते थे, आज कल माथा पीटते हुए एक आलाप लिए घूम रहे हैं ,आप भी गा सकते हैं "अंँधा बांटे रेवड़ी फिर-फिर अपनों को देय"।

11 comments:

  1. रोचक लघु कथा जो समाज का चित्र दिखाती है। सरकारी काम ज्यादातर ऐसे ही होते हैं। आभार।

    ReplyDelete
  2. वाह बेहतरीन 👌

    ReplyDelete
  3. बेहद उम्दा ...लाजवाब सृजन कुसुम जी ।

    ReplyDelete
  4. जी नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा रविवार (१९-०१ -२०२०) को "लोकगीत" (चर्चा अंक -३५८५) पर भी होगी।

    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    आप भी सादर आमंत्रित है
    ….
    -अनीता सैनी

    ReplyDelete
  5. सत्य को दर्शाता बेहतरीन लघु कथा ,सादर नमन कुसुम जी

    ReplyDelete
  6. सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  7. सरकारी सम्पत्ति का आबण्टन सिर्फ अपनों में ही किया जा रहा है आम जनता मुँह लटकाए देखती रह जाती है....
    सत्य उजागर करती बहुत ही सुन्दर लघुकथा।

    ReplyDelete
  8. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना हमारे सोमवारीय विशेषांक
    २० जनवरी २०२० के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
  9. वाह! प्रेरणादायी...

    ReplyDelete