Followers

Tuesday, 28 August 2018

एक गुलाब की वेदना

एक गुलाब की वेदना

कांटो में भी हम तो महफूज़ थे।

खिलखिलाते थे ,सुरभित थे ,
हवाओं से खेलते झुलते थे ,
हम मतवाले कितने खुश थे ।

कांटो में भी हम महफूज़ थे ।

फिर तोड़ा किसीने प्यार से ,
सहलाया हाथो से , नर्म गालों से ,
दे डाला हमे प्यार की सौगातों में ।

कांटो मे भी हम महफूज़ थे ।

घड़ी भर की चाहत में संवारा ,
कुछ अंगुलियों ने हमे दुलारा ,
और फिर पंखुरी पंखुरी बन बिखरे ।

कांटो में भी महफूज थे हम ।
हां तब कितने  खुश थे हम।।
            कुसुम कोठारी ।

9 comments:

  1. वाह बहुत खूब 👌👌 गुलाब की वेदना को क्या खूब शब्दों में बयां किया है बहुत सुंदर 👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही है ना सखी कांटों में रह कर फी फूल मुस्कुराते हैं और डाली से टूट कर कितनी जल्दी पस्त हो जाते हैं।
      ढेर सा स्नेह आभार सखी।

      Delete
  2. बहुत खूब ...घूम लिया हमने जग सारा
    आपना घर है सबसे प्यारा

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी सही कहा मीता जड से उखड कर कौन कितना पनपता है और पनप भी जाता है तो अंदर कितना दर्द समेटता है।
      स्नेह आभार

      Delete
  3. सच कहा
    फूल कांटो की हिफाज़त में ही महफ़ूज़ रहते हैं
    बहुत सुंदर

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर आभार लोकेश जी आपकी प्रतिक्रिया उत्साह वर्धक होती है।

      Delete
  4. बहुत ही सुन्दर 👌👌👌
    गुलाब की वेदना को क्या खूब शब्दों में बयां किया 👏👏👏

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत सा आभार सखी आपके स्नेह का।

      Delete
  5. जी आभार अमित जी आपकी प्रतिक्रिया मन को उत्साहित कर गई।

    ReplyDelete