बीजांकुर
जलधर भार से नीचे झुके
चंचल हवा ने आंचल छेड़ा
अमृत बरसा तृषित धरा पर
माटी विभोर हो सरसी हुलसी
हृदय तल मे जो बीज थे रखे
उन्हें प्यार से सींचा स्नेह दिया
क्षिती दरक ने लगी अति नेह से
एक बीजांकुर प्रस्फुटित हुवा
सहमा सा रेख से बाहर झांके
खुश हो अंगड़ाई ली देखा उसने
चारों और उसके जैसे नन्हे नरम,
कोमल नव पल्लव चहक रहे
धरित्री की गोद पर खेल रहे
पवन झकोरों पर झूल रहे
अंकुर मे स्फुरणा जगी
अंतः प्रेरणा लिये बढता गया।
सच ही है धरा को चीर अंकुर
जब पाता उत्थान है
तभी मिलता मानव को
जीवन का वरदान
सींचता वारिध उस को
कितने प्यार से
पोषती वसुंधरा , करती
उसका श्रृंगार है
एक अंकुर के खिलने से
खिलता संसार है।
कुसुम कोठारी।
जलधर भार से नीचे झुके
चंचल हवा ने आंचल छेड़ा
अमृत बरसा तृषित धरा पर
माटी विभोर हो सरसी हुलसी
हृदय तल मे जो बीज थे रखे
उन्हें प्यार से सींचा स्नेह दिया
क्षिती दरक ने लगी अति नेह से
एक बीजांकुर प्रस्फुटित हुवा
सहमा सा रेख से बाहर झांके
खुश हो अंगड़ाई ली देखा उसने
चारों और उसके जैसे नन्हे नरम,
कोमल नव पल्लव चहक रहे
धरित्री की गोद पर खेल रहे
पवन झकोरों पर झूल रहे
अंकुर मे स्फुरणा जगी
अंतः प्रेरणा लिये बढता गया।
सच ही है धरा को चीर अंकुर
जब पाता उत्थान है
तभी मिलता मानव को
जीवन का वरदान
सींचता वारिध उस को
कितने प्यार से
पोषती वसुंधरा , करती
उसका श्रृंगार है
एक अंकुर के खिलने से
खिलता संसार है।
कुसुम कोठारी।
आभार सखी
ReplyDeleteसादर
सादर आभार दी सखी।
Deleteसादर आभार लोकेश जी।
ReplyDeleteजी नमस्ते,
ReplyDeleteआपकी लिखी रचना हमारे सोमवारीय विशेषांक २५ जून २०१८ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।
सस्नेह आभार ।
Deleteवाह!!कुसुम जी ,बेहतरीन रचना ।
ReplyDeleteशुभा जी आपकी प्रतिक्रिया लेखन को सदा प्रोत्साहित करती है।
Deleteसब बीजांकुर ही की काया - माया है बहन |प्रकृति कितना कच्छ करती है एक बीज को अंकुरित करने लिए | प्रभावी सरस रचना !!!!!!!!
ReplyDeleteसस्नेह आभार रेनू बहन आपकी विस्तृत और व्याख्यात्मक प्रतिक्रिया रचना को विस्तार देती है और रचनाकार को उत्साह ।
Deleteसस्नेह