Followers

Saturday, 2 June 2018

नई दुल्हन और उषा सौन्दर्य

नई दुल्हन और उषा सौन्दर्य   
         
दुल्हन ने अपनी
तारों जड़ी चुनरी
समेटी नींद से उठ के
चाँद से आभूषण
सहेज रख दिये संदूक मे
बादलों से निकलता
भास्कर ज्यों
उषा सी नवेली दुल्हन का
चमकता चेहरा
फैलती लालीमा
जैसे  मांग का
दमकता सिंदूर
धीरे धीरे धूप धरा पे
यों बिखरती ज्यों
कोई नवेली
लाज भरे नयन लिये
मन्द कदम उठाती
अधर अधर आगे बढती
पंक्षियों की मनभावन
चिरिप चिरिप
यूं लगे मानो
धीर धीरे बजती
पायल के रुनझुन की
स्वर लहरी
ओस से भीगे फूल
जैसे अपनो का
साथ छुटने की
नमी आंखों मे
खिलती कलियाँ
ज्यों मंद हास
नव जीवन की
शुरुआत का उल्लास।
            कुसुम कोठारी ।

6 comments:

  1. वाह मीता सुंदर प्रभाती मानो दुल्हन का शृंगार करके समक्ष खड़ी कर दिया👏👏👏

    ReplyDelete
  2. प्रातःकालीन सुषमा का मनोहारी चित्रण।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर आभार, उत्साह वर्धन करती पंक्तियाँ।

      Delete
  3. वाह्ह..दी कितना सुंदर चित्रण है भोर का सौंदर्य आँखों में उतर कर हृदय सुवासित कर गया।
    बेहद सुंदर उपमाओं से सजी एक खूबसूरत अभिव्यक्ति दी👌👌👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. सस्नेह आभार श्वेता बस ऐसे ख्याल आया की उगती भोर और नई दुल्हन मे कितनी समानता होती है और उषा सौन्दर्य का मानवीय करण कर दिया, पसंद आई लेखन को सार्थकता मिली ।

      Delete