Followers

Sunday, 5 July 2020

गुरु बिना न ज्ञान

गुरु पूर्णिमा पर सादर

ज्ञान उजागर विद्या सागर
तेज पुंज बन तम को हरते।
नव उर्जा के अभियंता है
जीवन में जो आभा भरते।

गुरु बिन ज्ञान न कोई पाता
अनुभव का वो पाठ पढ़ाते
लोहे को जो कनक बनादे
सच्चाई की राह दिखाते
कारीगर कुम्हार सरीखे
अहंकार का मर्दन करते ।।

प्रज्ञ मर्मज्ञ धीमान् भी वो
दीपक लौ मेधा की बाती ।
अभिनव इक पहचान बनाते
अज्ञान शत्रु के जो घाती।
नमन हृदय से ऐसे गुरु को
हाथ शीश अपना जो धरते।।

माँ शारद से पहले वंदन
करती हूं मैं गुरु चरणों में।
क्या लिख पाऊं महिमा उनकी
निशब्द मूक चंद वरणों में।
अपने अनुगामी के हित को
 कहने से जो कभी न डरते।।

कुसुम कोठारी'प्रज्ञा'

18 comments:

  1. बहुत सुंदर रचना सखी, गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 💐💐

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार सखी, अपको भी हार्दिक शुभकामनाएं।

      Delete
  2. नमस्ते,

    आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में वार 07 जुलाई 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!


    ReplyDelete
    Replies
    1. वार= मंगलवार

      Delete
    2. जी सादर आभार।
      मैं अवश्य उपस्थित रहूंगी।

      Delete
  3. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (7 -7 -2020 ) को "गुरुवर का सम्मान"(चर्चा अंक 3755) पर भी होगी,आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    ---
    कामिनी सिन्हा

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका मैं अवश्य उपस्थित रहूंगी मंच पर।
      सादर।

      Delete
  4. गुरू पूर्णिमा पर रची गई सुन्दर रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका आदरणीय।

      Delete
  5. बहुत सुंदर गुरुओं को समर्पित रचना

    ReplyDelete
  6. माँ शारद से पहले वंदन
    करती हूं मैं गुरु चरणों में।
    क्या लिख पाऊं महिमा उनकी
    निशब्द मूक चंद वरणों में।
    अपने अनुगामी के हित को
    कहने से जो कभी न डरते।।
    बहुत ही सुंदर गुरु वंदना ,सादर नमन कुसुम जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. उत्साहवर्धन करती सुंदर प्रतिक्रिया कामिनी जी ।
      सस्नेह आभार आपका।

      Delete
  7. वाह !बहुत ही सराहनीय नवगीत रचा है आपने आदरणीय कुसुम दीदी.कल कल बहती गुरु की महिमा समझ नहीं आता कौनसा बंद चुनु.निशब्द गुरुपूर्णिमा पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं.
    सादर प्रणाम

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत सा स्नेह आभार बहना आपके निश्छल शब्द मुझे सदा नये उत्साह से भर देते हैं ।
      ढेर सारा स्नेह।

      Delete
  8. गुरू के सम्मान में अत्यंत सुन्दर भावाभिव्यक्ति👌👌👌👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी टिप्पणी से लेखन सार्थक हुआ मीना जी ।
      बहुत बहुत आभार आपका।

      Delete
  9. गुरु की महिमा को मान मंडित करते भाव ...
    सच है गुरु ही मार्ग दिखाता है और गतव्य का भान कराता है ... बहुत सार्थक प्रस्तुति ...

    ReplyDelete
  10. प्रिय कुसुम बहन , गुरुदेव के लिए जो कहा जाए , लिखा जाए बहुत ही कम है | भावपूर्ण प्रस्तुति जो गुरुदेव के प्रति कृतज्ञ भावों से भरी है | आपको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई |

    ReplyDelete