कुसुम की कुण्डलियाँ-९
३३ विषय-विजयी
दानव विजयी मात हे , विजया तुझे प्रणाम ।
भीति भगवती भंजना ,सुखद सकल परिणाम।
सुखद सकल परिणाम ,क्लेश काया के हरती।
जग में शुचि विस्तार , हर्ष के वर्तुल भरती ।
कहे कुसुम कर जोड़ , कठिन भव पाया मानव ।
तू कर परोपकार , भगा दे मन का दानव ।।
३४ विषय-भारत
भारत देश महान है , हम सब का सम्मान ।
सब राष्ट्रों में श्रेष्ठ ये, हिन्द मान बहुमान ।
हिन्द मान बहुमान , शीश पर ताज हिमाला ।
सागर पाँव पखार ,बाँह नदियों की माला ।
कहे कुसुम ये बात , ऋचाएं और सगारत ।
कर्म करें सब शुद्ध , सदा शुचिता मम भारत ।।
३५ विषय- छाया
छाया गहरी शांत है , सूरज जैसा रंग ।
प्यारे लगते पथिक को ,उष्ण राह में संग ।
उष्ण राह में संग , खिले रहते मन भावन ।
कृष्ण चूड़ तुम नाम , तुम्ही संत और सावन ।
कहे कुसुम ये बात, रूप है अनुपम पाया ,
आ राही तू बैठ, सरस गुलमोहर छाया ।।
३६ विषय-निर्मल
बिखरे नभ सारंग है , निर्मल श्वेत वलक्ष ।
नीलांबर से झांकते , भागे भोर अलक्ष ।
भागे भोर अलक्ष , व्योम आंगन में खेले ।
मेघों के ये माल ,थाप समीर की झेले ।
कहे कुसुम ये बात ,विभा में आभा निखरे ।
शुक्ल हय के सवार , पवन प्रहार से बिखरे ।।
कुसुम कोठारी।
३३ विषय-विजयी
दानव विजयी मात हे , विजया तुझे प्रणाम ।
भीति भगवती भंजना ,सुखद सकल परिणाम।
सुखद सकल परिणाम ,क्लेश काया के हरती।
जग में शुचि विस्तार , हर्ष के वर्तुल भरती ।
कहे कुसुम कर जोड़ , कठिन भव पाया मानव ।
तू कर परोपकार , भगा दे मन का दानव ।।
३४ विषय-भारत
भारत देश महान है , हम सब का सम्मान ।
सब राष्ट्रों में श्रेष्ठ ये, हिन्द मान बहुमान ।
हिन्द मान बहुमान , शीश पर ताज हिमाला ।
सागर पाँव पखार ,बाँह नदियों की माला ।
कहे कुसुम ये बात , ऋचाएं और सगारत ।
कर्म करें सब शुद्ध , सदा शुचिता मम भारत ।।
३५ विषय- छाया
छाया गहरी शांत है , सूरज जैसा रंग ।
प्यारे लगते पथिक को ,उष्ण राह में संग ।
उष्ण राह में संग , खिले रहते मन भावन ।
कृष्ण चूड़ तुम नाम , तुम्ही संत और सावन ।
कहे कुसुम ये बात, रूप है अनुपम पाया ,
आ राही तू बैठ, सरस गुलमोहर छाया ।।
३६ विषय-निर्मल
बिखरे नभ सारंग है , निर्मल श्वेत वलक्ष ।
नीलांबर से झांकते , भागे भोर अलक्ष ।
भागे भोर अलक्ष , व्योम आंगन में खेले ।
मेघों के ये माल ,थाप समीर की झेले ।
कहे कुसुम ये बात ,विभा में आभा निखरे ।
शुक्ल हय के सवार , पवन प्रहार से बिखरे ।।
कुसुम कोठारी।
वाह !!!
ReplyDeleteएक से बढ़कर एक लाजवाब कुण्डलियाँ
बहुत बहुत आभार सुधा जी आपकी प्रतिक्रिया से लेखन सार्थक हुआ।
Deleteबहुत सुंदर और सार्थक भाव
ReplyDeleteहै दी।
बहुत बहुत आभार भाई आपका।
Deleteबहुत सुन्दर और भावपूर्ण कुंडलियां कुसुम जी ।
ReplyDeleteबहुत बहुत आभार आपका मीना जी ,आपकी प्रतिक्रिया से उत्साह वर्धन हुआ।
Deleteबहुत अच्छी कुण्डलियाँ, बधाई.
ReplyDeleteबहुत बहुत आभार आपका जेन्नी जी।
Deleteब्लाग पर आपको देखकर बहुत खुशी हुई।
सदा स्नेह बनाए रखें।
बेहद खूबसूरत कुण्डलियाँ सखी 👌
ReplyDelete