मिसाल कोई मिलेगी
उजडी बहार मे भी
उस पत्ते सी
जो पेड़ की शाख मे
अपनी हरितिमा लिये डटा है
अब भी।
हवाऔं की पुरजोर कोशिश
उसे उडा ले चले संग अपने
कहीं खाक मे मिला दे
पर वो जुडा था पेड के स्नेह से
डटा रहता हर सितम सह कर
पर यकायक वो वहां से
टूट कर उड चला हवाओं के संग
क्योंकि पेड़ बोल पड़ा उस दिन
मैने तो प्यार से पाला तुम्हे
क्यों यहां शान से इतराते हो
मेरे उजड़े हालात का उपहास उड़ाते हो
पत्ता कुछ कह न पाया
शर्म से बस अपना बसेरा छोड़ चला
वो अब भी पेड के कदमो मे लिपटा है
पर अब वो सूखा बेरौनक हो गया
साथ के सूखे पुराने पत्तों जैसा
उदास
पेड की शाख पर वह
कितना रूमानी था।
कुसुम कोठारी।
उजडी बहार मे भी
उस पत्ते सी
जो पेड़ की शाख मे
अपनी हरितिमा लिये डटा है
अब भी।
हवाऔं की पुरजोर कोशिश
उसे उडा ले चले संग अपने
कहीं खाक मे मिला दे
पर वो जुडा था पेड के स्नेह से
डटा रहता हर सितम सह कर
पर यकायक वो वहां से
टूट कर उड चला हवाओं के संग
क्योंकि पेड़ बोल पड़ा उस दिन
मैने तो प्यार से पाला तुम्हे
क्यों यहां शान से इतराते हो
मेरे उजड़े हालात का उपहास उड़ाते हो
पत्ता कुछ कह न पाया
शर्म से बस अपना बसेरा छोड़ चला
वो अब भी पेड के कदमो मे लिपटा है
पर अब वो सूखा बेरौनक हो गया
साथ के सूखे पुराने पत्तों जैसा
उदास
पेड की शाख पर वह
कितना रूमानी था।
कुसुम कोठारी।
बहुत खूबसूरत रचना। लाजवाब !!!
ReplyDeleteस्नेह आभार सखी ब्लॉग पर आपकी उपस्थिति सुनिश्चित है। पुनः आभार।
Deleteवाह!!बहुत खूबसूरत रचना!
ReplyDeleteजी सादर आभार ।
Deleteबहुत सुंदर रचना दी,
ReplyDeleteआपकी रचनाएँ सदैव एक सार्थक संदेश लेकर आती हैं...बहुत सरलता से जीवन के सत्य बता सदैव सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित करती है।
शाख से टूटा पत्ता माटी ही हो जाता है
मूल्य खो जाए जीवन के गर
मनुष्य पतन की घाटी में खो जाता है।
वाह बहुत सुन्दर प्रतिक्रिया श्वेता सदा मेरे लेखन को अनमोल कर देते हो आप स्नेह आभार ।
Deleteसादर आभार आपकी विस्तृत व्याख्यात्मक प्रतिक्रिया का ।
ReplyDeleteवाह दीदी जी आपकी कलमकारी की तो कोई सानी नही एक पत्ते से जीवन को कितना कुछ सिखा गयी आप
ReplyDeleteकुदरत का कण कण हमे कुछ सिखाता है पर उस सीख को अपने में उतार ज़माने तक पहुँचाती आपकी जैसी कलमकारी की तो कुदरत भी सराहना करती होगी
लाजवाब उत्क्रष्ट रचना 👌
आपकी स्नेह सिक्त प्रतिक्रिया से बहुत खुशी हुई प्रिय आंचल बहन,
ReplyDeleteस्नेह अतिरेक मे अतिशयोक्ति तो है पर मन लुभाती।
ढेर सा स्नेह ।