Followers

Friday, 7 December 2018

अप्रतिम सौन्दर्य

अप्रतिम सौन्दर्य

हिम  से आच्छादित
अनुपम पर्वत श्रृंखलाएँ
मानो स्फटिक रेशम हो बिखर गया
उस पर ओझल होते
भानु की श्वेत स्वर्णिम रश्मियाँ
जैसे आई हो श्रृँगार करने उनका
कुहासे से ढकी उतंग चोटियाँ
मानो घूंघट में छुपाती निज को
धुएं सी उडती धुँध
ज्यों देव पाकशाला में
पकते पकवानों की वाष्प गंध
उजालों को आलिंगन में लेती
सुरमई सी तैरती मिहिकाएँ
पेड़ों पर छिटके हिम-कण
मानो हीरण्य कणिकाएँ बिखरी पड़ी हों
मैदानों तक पसरी बर्फ़ जैसे
किसी धवल परी ने आंचल फैलया हो
पर्वत से निकली कृष जल धाराएँ
मानो अनुभवी वृद्ध के
बालों की विभाजन रेखा
चीङ,देवदार,अखरोट,सफेदा,चिनार
चारों और बिखरे उतंग विशाल सुरम्य
कुछ सर्द की पीड़ा से उजड़े
कुछ आज भी तन के खड़े
आसमां को चुनौती देते
कल कल के मद्धम स्वर में बहती नदियाँ
उनसे झांकते छोटे बड़े शिला खंड
उन पर बिछा कोमल हिम आसन
ज्यों ऋषियों को निमंत्रण देता साधना को
प्रकृति ने कितना रूप दिया  कश्मीर  को
हर ऋतु अपरिमित अभिराम अनुपम
शब्दों  मे वर्णन असम्भव।

              कुसुम कोठारी।

   " गिरा अनयन नयन बिनु बानी "

16 comments:

  1. बहुत ही सुन्दर रचना सखी 👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत सा आभार सखी।
      सस्नेह ।

      Delete
  2. बहुत खूबसूरती से कश्मीर के सोंदर्य का वर्णन किया आपने बहुत सुंदर रचना सखी

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत सारा आभार सखी आपने रचना को सार्थकता दी ।
      सस्नेह ।

      Delete
  3. प्रकृति की सुंदरता ..
    निसंदेह अवर्णनीय प्रस्तुति है आपकी.

    ReplyDelete
  4. पम्मी जी इतनी मनभावन प्रतिक्रिया से सच उत्साह वर्धन हुवा ।
    सस्नेह आभार ।

    ReplyDelete
  5. मनभावन ... बहुत सुंदर रचना सखी

    ReplyDelete
  6. मनभावन ... बहुत सुंदर रचना सखी

    ReplyDelete
  7. प्रकृति का अनुपम वर्णन ..., लाजवाब शब्द सौष्ठव ।
    बहुत सुन्दर और मनमोहक सृजन कुसुम जी ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. मीना जी आपकी प्रतिक्रिया से मेरा लेखन सार्थक हुवा बहुत बहुत आभार आपका।
      सस्नेह।

      Delete
  8. प्राकृति का अध्बुध नज़ारा खड़ा कर दिया आँखों के सामने शब्दों के द्वारा ...
    बहुत लाजवाब ...

    ReplyDelete
  9. सादर आभार आदरणीय नासवा जी ।

    ReplyDelete
  10. आपकी स्नेहिल सराहन लेखन को प्रोत्साहित करती है भाई।
    स्नेह आभार।

    ReplyDelete
  11. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (10-5-22) को "अप्रतिम सौन्दर्य"(चर्चा अंक 4425) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    ------------
    कामिनी सिन्हा

    ReplyDelete
  12. प्रकृति का अनुपम सौन्दर्य जैसे सजीव हो उठा नेत्रों के समक्ष । अति सुन्दर ।

    ReplyDelete