Followers

Tuesday, 8 December 2020

असर अब गहरा होगा।


 असर अब गहरा होगा
फ़क़त खारा पन न देख, अज़ाबे असीर होगा
मुसलसल  बह गया तो फिर बस समंदर होगा । 

दिन ढलते ही आँचल आसमां का सुर्ख़रू होगा।
रात का सागर लहराया न जाने कब सवेरा होगा।

तारों ने बिसात उठा ली असर अब  गहरा होगा ।
चांद सो गया जाके, अंधेरों का अब पहरा होगा ।

छुपा है परदों में कितने,जाने क्या राज़ गहरा होगा ।
अब्र के छटते ही बेनक़ाब  चांद का चेहरा होगा । 

साये दिखने लगे  चिनारों पे, जाने अब क्या होगा।
मुल्कों के तनाव से चनाब का पानी ठहरा होगा ।
                   
                    कुसुम कोठारी 'प्रज्ञा'

17 comments:

  1. वाह!कुसुम जी ,बेहतरीन!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार शुभा जी।
      मन प्रसन्न हुआ।
      सस्नेह।

      Delete
  2. Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका, उत्साह वर्धन हुआ आपकी सार्थक प्रतिक्रिया से।

      Delete
  3. Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका उत्साहवर्धन के लिए।

      Delete
  4. तारों ने बिसात उठा ली असर अब गहरा होगा ।
    चांद सो गया जाके, अंधेरों का अब पहरा होगा ।
    वाह!!!
    लाजवाब सृजन

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका सुधा जी आपकी प्रतिक्रिया सदा मेरी रचना को प्रवाह और मुझे नव उर्जा देते हैं।

      Delete
  5. बहुत सुंदर रचना सखी

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका सखी।
      आपकी प्रतिक्रिया से सदा मन खुश होता है

      Delete
  6. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 10.12.2020 को चर्चा मंच पर दिया जाएगा| आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी|
    धन्यवाद
    दिलबागसिंह विर्क

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर आभार आपका आदरणीय मैं जरूर मंच परि उपस्थित रहूंगी।
      सादर।

      Delete
  7. पहरा अंधेरों का ही है।
    दर्पणसरीखी रचना।
    वाह

    ReplyDelete
  8. Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका दी।
      रचना सार्थक हुई।

      Delete
  9. बहुत बहुत आभार आपका दिव्यता जी पाँच लिंक पर आना हमेशा एक शानदार अनुभव है।
    सस्नेह।

    ReplyDelete
  10. पर्दों में छुपे राज़ कभी तो निकल ही आते हैं ...
    बहुत खूबसूरत शेर हैं ...

    ReplyDelete