Followers

Friday, 11 June 2021

मौसम में मधुमासी


 मौसम में मधुमासी


रिमझिम बूँदों की बारातें

मौसम में मधुमासी जागी।

संग मलय पुरवाई लहरी

जलती तपन धरा की भागी।


धानी चुनर पीत फुलवारी

धरा हुई रसवंती क्यारी।

जगा मिलन अनुराग रसा के

नाही धोई दिखती न्यारी‌।

अंकुर फूट रहे कोमल नव

पादप-पादप कोयल रागी।।


कादम्बिनी चढ़ सौदामिनी

दमक बिखेरे दौड़ रही है।

लगी लगन दोनों में भारी

हार जीत की होड़ रही है।

वसुधा गोदी बाल खेलते

छपक नाद अति मोहक लागी।।


बाग सजा है रंग बिरंगा 

जैसे सजधज खड़ी कामिनी।

श्वेत पुष्प रसराज लगे ज्यों

लता छोर से पटी दामिनी।

कली छोड़ शैशव लहकाई

श्यामल मधुप हुआ है बागी।।


कुसुम कोठारी'प्रज्ञा'

22 comments:

  1. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (१२-०६-२०२१) को 'बारिश कितनी अच्छी यार..' (चर्चा अंक- ४०९३) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका।
      चर्चा मंच पर रचना को शामिल करने के लिए।
      मैं उपस्थित रहूंगी।
      सादर सस्नेह।

      Delete
  2. वाह लाजबाव सृजन

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार आपका उत्साहवर्धन हुआ।
      सादर।

      Delete
  3. सुन्दर रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका उत्साहवर्धन हुआ।
      सादर।

      Delete
  4. प्राकृतिक रंगों के रस से सरबोर रचना तन मन सब भिगा गई, सुंदर सृजन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार आपका जीज्ञासा जी,
      आप को पसंद आया लेखन ,लिखना सार्थक हुआ।
      आपकी स्नेहिल प्रतिक्रिया सदा उर्जा का संचार करती है।
      सस्नेह।

      Delete
  5. Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका गगन जी ।
      उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया।
      सादर

      Delete
  6. वसुधा गोदी बाल खेलते

    छपक नाद अति मोहक लागी।।---कितनी खूबसूरत पंक्तियां हैं.. वाह कुसुम जी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका , पंक्ति विशेष पर ध्यान आकर्षित करती सार्थक प्रतिक्रिया रचना को नव उर्जा से भर गई ।
      सादर।

      Delete
  7. बहुत सुन्दर सृजन प्रिय कुसुम प्रत्येक शब्द पंक्तियाँ लाजबाब हैं।👌👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका दी।
      आपकी उपस्थिति सदा दिल को सुकून से भर देती है।
      सादर सस्नेह।

      Delete
  8. कादम्बिनी चढ़ सौदामिनी

    दमक बिखेरे दौड़ रही है।

    लगी लगन दोनों में भारी

    हार जीत की होड़ रही है।

    वसुधा गोदी बाल खेलते

    छपक नाद अति मोहक लागी।।
    खूबसूरत रचना सखी 👌👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका सखी उत्साहवर्धन करती सुंदर प्रतिक्रिया से मन प्रसन्न हुआ।
      सस्नेह।

      Delete
  9. धानी चुनर पीत फुलवारी
    धरा हुई रसवंती क्यारी।
    जगा मिलन अनुराग रसा के
    नाही धोई दिखती न्यारी‌।
    बरसात के बाद प्राकृतिक सुषमा का सौन्दर्य देखते ही बनता है.., बहुत सजीव और मनमोहक सृजन ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. ढेर सारा आभार आपका मीना जी,
      आपकी सजीव, स्नेहिल टिप्पणी से सदा मेरे लेखन को उर्जा मिलती है ।
      सस्नेह।

      Delete
  10. मंत्रमुग्ध करती हुई अतुलनीय रचना - - कोमल भावों से परिपूर्ण सृजन, साधुवाद सह।

    ReplyDelete
  11. बहुत बहुत आभार आपका,रचना में निहित भावों पर गहन दृष्टि, आपकी मोहक प्रतिक्रिया से रचना मुखरित हुई आदरणीय।

    ReplyDelete
  12. कादम्बिनी चढ़ सौदामिनी

    दमक बिखेरे दौड़ रही है।

    लगी लगन दोनों में भारी

    हार जीत की होड़ रही है।

    वसुधा गोदी बाल खेलते

    छपक नाद अति मोहक लागी।।

    सरस रचना । पूरी प्रकृति ही जैसे समा गई इस रचना में ।

    ReplyDelete