शरद स्वागतोत्सुक मंयक
धवल ज्योत्सना पूर्णिमा की
अंबर रजत चुनर ओढ मुखरित
डाल डाल चढ़ चंद्रिका डोलत
पात पात पर रमत चंदनिया
तारक दल सुशोभित दमकत
नील कमल पर अली डोलत यूं
ज्यों श्याम मुखारविंद काले कुंतल
गुंचा महका , मलय सुवासित
चहुँ और उजली किरण सुशोभित
नदिया जल चांदी सम चमकत
कल छल कल मधुर राग सुनावत
हिम गिरी रजत सम दमकत
शरद स्वागतोत्सुक मंयक की
आभा अपरिमित सुंदर श्रृंगारित
शोभा न्यारी अति भारी सुखकारी।
कुसुम कोठारी ।
धवल ज्योत्सना पूर्णिमा की
अंबर रजत चुनर ओढ मुखरित
डाल डाल चढ़ चंद्रिका डोलत
पात पात पर रमत चंदनिया
तारक दल सुशोभित दमकत
नील कमल पर अली डोलत यूं
ज्यों श्याम मुखारविंद काले कुंतल
गुंचा महका , मलय सुवासित
चहुँ और उजली किरण सुशोभित
नदिया जल चांदी सम चमकत
कल छल कल मधुर राग सुनावत
हिम गिरी रजत सम दमकत
शरद स्वागतोत्सुक मंयक की
आभा अपरिमित सुंदर श्रृंगारित
शोभा न्यारी अति भारी सुखकारी।
कुसुम कोठारी ।
बेहद खूबसूरत रचना सखी
ReplyDeleteबहुत सा आभार सखी ।
Deleteनमस्ते,
ReplyDeleteआपकी यह प्रस्तुति BLOG "पाँच लिंकों का आनंद"
( http://halchalwith5links.blogspot.in ) में
गुरुवार 25 अक्टूबर 2018 को प्रकाशनार्थ 1196 वें अंक में सम्मिलित की गयी है।
प्रातः 4 बजे के उपरान्त प्रकाशित अंक अवलोकनार्थ उपलब्ध होगा।
चर्चा में शामिल होने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं, आइयेगा ज़रूर।
सधन्यवाद।
जी सादर आभार आपका मेरी रचना को पांच लिंकों में सामिल करने हेतू ।
Deleteधवल ज्योत्सना पूर्णिमा की
ReplyDeleteअंबर रजत चुनर ओढ मुखरित
बहुत सुन्दर काव्य चित्रण....
वाह!!!
बहुत बहुत आभार सखी आपकी मनभावन प्रतिक्रिया से रचना को सार्थकता मिली ।
Deleteबेहद खूबसूरत रचना दी....अप्रतिम शब्दों से सुसज्जित इस रचना का सौंदर्य अद्भुत है दी। चाँँद से सुंदर तो.आपकी उपमाएँ हैं..सच में प्रशंसनीय👌👌👏👏
ReplyDeleteआपका स्नेह अपरिमित है आपकी सराहना से चांद को चार चाँद लग गये सदा उत्साहित करती आपकी प्रतिक्रिया से मेरे लेखन को संबल मिलता है।
Deleteसस्नेह।
सादर आभार आदरणीय।
ReplyDelete