युवा वर्ग को आह्वान
ओ वीर देश के गौरव
वीर देश के गौरव हो तुम
माटी की शान तुम
भूमि का अभिमान तुम
देश की आन तुम
राह के वितान तुम।
ओ नौजवान बढ़ो चलो
धीर तुम गम्भीर तुम।
राहें विकट,हौसले बुलंद रख
चीर दे सागर का सीना
पांव आसमां पर रख
आंधी तुम तूफान तुम
राष्ट्र की पतवार तुम।
ओ नौजवान बढ़ो चलो
धीर तुम गम्भीर तुम।
भाल को उन्नत रख
हाथ में कमान रख
बन के आत्माभिमानी
शीश झुका के पर्वतों के
राह पर कदम रख।
ओ नौजवान बढ़ो चलो
धीर तुम गम्भीर तुम।
दुर्जनों को रौंद दे
निर्बलों की ढाल तुम
नेकियाँ हाथों में रख
मान तुम गुमान तुम
सागर के साहिल तुम।
ओ नौजवान बढ़ो चलो
धीर तुम गम्भीर तुम।
तूं महान कर्मकर
अर्जुन तुम कृष्ण तुम
राह दिखा दिग्भ्रमितों को
गीता के संदेश तुम
अबलाओं के त्राण तुम।
ओ नौजवान बढ़ो चलो
धीर तुम गम्भीर तुम।
कुसुम कोठारी ।
ओ वीर देश के गौरव
वीर देश के गौरव हो तुम
माटी की शान तुम
भूमि का अभिमान तुम
देश की आन तुम
राह के वितान तुम।
ओ नौजवान बढ़ो चलो
धीर तुम गम्भीर तुम।
राहें विकट,हौसले बुलंद रख
चीर दे सागर का सीना
पांव आसमां पर रख
आंधी तुम तूफान तुम
राष्ट्र की पतवार तुम।
ओ नौजवान बढ़ो चलो
धीर तुम गम्भीर तुम।
भाल को उन्नत रख
हाथ में कमान रख
बन के आत्माभिमानी
शीश झुका के पर्वतों के
राह पर कदम रख।
ओ नौजवान बढ़ो चलो
धीर तुम गम्भीर तुम।
दुर्जनों को रौंद दे
निर्बलों की ढाल तुम
नेकियाँ हाथों में रख
मान तुम गुमान तुम
सागर के साहिल तुम।
ओ नौजवान बढ़ो चलो
धीर तुम गम्भीर तुम।
तूं महान कर्मकर
अर्जुन तुम कृष्ण तुम
राह दिखा दिग्भ्रमितों को
गीता के संदेश तुम
अबलाओं के त्राण तुम।
ओ नौजवान बढ़ो चलो
धीर तुम गम्भीर तुम।
कुसुम कोठारी ।
तूं महान कर्मकर
ReplyDeleteअर्जुन तुम कृष्ण तुम
राह दिखा दिग्भ्रमितों को
गीता के संदेश तुम
अबलाओं के त्राण तुम।....बहुत सुन्दर रचना सखी
सादर
बहुत सा आभार सखी।
Deleteसस्नेह ।
बहुत ही बेहतरीन रचना सखी बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteसस्नेह आभार सखी ।
Deleteप्रेरक कविता, बधाई.
ReplyDeleteब्लॉग पर स्वागत जेन्नी जी बहुत सुन्दर अहसास हुवायआपको यहां देख कर।
Deleteसस्नेह ढेर सा आभार आपकी सक्रिय प्रतिक्रिया का।
देश के युवाओं को बहुत ही सुंदर आह्वान सखी | युवा ही देश के कृष्ण , अर्जुनं , कृष्ण और राम हैं | यदि ये अपनी ऊर्जा का शत प्रतिशत उपयोग करें तो राष्ट्र को कितना गर्व होगा ये कोई कहने की बात नहीं | इस ओज भरी सराहनीय रचना के लिए मेरी हार्दिक शुभकमानायें|
ReplyDeleteरनू बहन ढेर सा स्नेह और आभार।
Deleteआपकी प्रतिक्रिया सदा उत्साह बढाती है और कुछ और अच्छा करने की प्रेरणा देती है।
सस्नेह।