उड़ान जान ले बड़ी कठिन है
कोई तेरे साथ नही है
इन राहों में धूप गरम है
दूर तक कोई छांव नही है
सहारे की भी उम्मीद ना रखना
निज हौसलों पर तूं उड़ना
अपनी राह तुम स्वयं बनाना
अपने आप को पाना हो जो
बनी राह पर ना तूं चलना
कितनी भी कठिनाई हो
बस तूं हरदम आगे बढ़ना
तेरी राहें स्वयं बनेगी
दरिया ,बाधा सब निपटेंगी
तूं अपना नूर जगाये रखना
रोक ना पाये कोई तुझ को
यह निश्चय बस ठान के चलना
उड़ान जान ले......
कुसुम कोठारी ।
(चित्र सौजन्य गूगल)
कोई तेरे साथ नही है
इन राहों में धूप गरम है
दूर तक कोई छांव नही है
सहारे की भी उम्मीद ना रखना
निज हौसलों पर तूं उड़ना
अपनी राह तुम स्वयं बनाना
अपने आप को पाना हो जो
बनी राह पर ना तूं चलना
कितनी भी कठिनाई हो
बस तूं हरदम आगे बढ़ना
तेरी राहें स्वयं बनेगी
दरिया ,बाधा सब निपटेंगी
तूं अपना नूर जगाये रखना
रोक ना पाये कोई तुझ को
यह निश्चय बस ठान के चलना
उड़ान जान ले......
कुसुम कोठारी ।
(चित्र सौजन्य गूगल)
बहुत बेहतरीन रचना
ReplyDeleteस्नेह आभार ।
Deleteअनुपम सृजन
ReplyDeleteसादर आभार।
Deleteलाजवाब रचना....
ReplyDeleteवाह!!!
उत्साह और प्रेरणादायक ।
बहुत सा आभार सुधा जी ।
Deleteबेहद उम्दा रचना है
ReplyDeleteस्नेह आभार आंचल जी।
Deleteस्नेह आभार ।
ReplyDeleteवाहःह
ReplyDeleteबहुत उम्दा
सादर आभार।
Delete