Followers

Saturday, 11 May 2019

मां

मां
भारत में मातृ दिवस मई महीने के दुसरे रविवार को मनाया जाता है जो आज 12 मई को है।
सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

मदर्स डे, मातृत्व दिवस, वैसे तो मां के लिये कोई एक दिन साल में निश्चित करना एक विचित्र सी स्थिति है, पर फिर जब पाश्चात्य अनुसरण के पीछे ऐसा कर ही रहे हैं, जैसे और भी बहुत सी  वहां की संस्कृति के अनुरूप हम बदल रहे हैं तो आज एक ख्याल ऐसा भी मां मेरी मां और पुरे विश्व में हर मां के लिये....

जग में मेरा अस्तित्व तेरी पहचान है मां
भगवान से पहले तूं है भगवान के बाद भी तूं ही है मां
मेरे सारे अच्छे संस्कारों का उद्गम  है तूं मां
पर मेरी हर बुराई की मैं खुद दायी हूं मां
तूने तो सब सद्गुणों को ही दिया था ओ मेरी मां
इस स्वार्थी संसार ने सब स्वार्थ सीखा दिये मां ।

तुम तो मां
जिंदगी का पुख्ता किला हो
उस किले की आधारशिला हो
सुदृढ़ जमीन हो
घनेरा आसमां भी तुम हो मां
जिंदगी का  सिलसिला हो
मंजिल के मील का पत्थर भी तुम
घनी शीतल छांव हो
उर्जा से भरा सूर्य हो
मिश्री की मिठास हो
दूध का कटोरा हो
फलों की ताजगी हो
श्री फल सी वरदाता हो।

यही कहूंगी....

तूने मुझे जन्म दिया मां मेरा ये सौभाग्य रहा
तेरे कोमल कर कमलों का सर पर आशीर्वाद रहा।

तूने मुझे जतन से पाला सारा जग ही वार दिया
अब सोचूं ओ मां मेरी, मैने तो तुझ को कुछ ना दिया।

                     कुसुम कोठारी।

28 comments:

  1. माँ को संबोधित बेहतरीन लेखन हेतु साधुवाद । मातृदिवस की अशेष शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. पुरूषोत्तम जी आपकी सराहनीय टिप्पणी से रचना को सार्थकता मिली ।
      और मुझे लिखने के लिए उत्साह।
      सादर आभार आपका

      Delete
  2. बहुत सुंदर प्रस्तुति सखी👌👌🌹

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार सखी आपकी प्रतिक्रिया सदा उत्साह बढाती है ।

      Delete
  3. वाह्ह्ह्ह... मन छूती अत्यंत सराहनीय सृजन दी...

    माँ को मातृ दिवस की बधाई..
    हास्यास्पद है पर है तो आधुनिक रीत ही
    है न दी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत स्नेह श्वेता सच कहा आपने मैं तो बस भाव पन्नो पर लिख देती हूं पर मां को कभी नही बोल पाती "हेप्पी मदर्स डे" । बस फोन में बात कर लेती हूं।
      बहुत सा स्नेह आभार प्रोत्साहित करती प्रतिपंक्तियां आपकी।

      Delete
  4. हृदयस्पर्शी प्रस्तुति ...., प्रेरक और सराहनीय । आपके विचारों से पूर्णतया सहमति । माँ की महत्ता के अभिनन्दन के लिए जीवन का हर क्षण भी कम है । अत्यन्त सुन्दर उद्गारों का सृजन ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी भाव पूर्ण प्रतिपंक्तियां मेरे सृजन का पुरस्कार है मीना जी सस्नेह आभार आपका ।
      बहुत सुंदर व्याख्या।

      Delete
  5. दिल को छूती बहुत ही सुंदर रचना कुसुम दी। मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत सा स्नेह ज्योति बहन आप सब का स्नेह बहुमूल्य है मेरे लिए ।
      सस्नेह।

      Delete
  6. Replies
    1. सादर आभार आदरणीय। सक्रिय प्रतिक्रिया से रचना मुखरित हुई

      Delete
  7. बहुत ही सुन्दर दिल को छूती लाजवाब रचना कुसुम जी !...मातृदिवस की शुभकामनाएं आपको ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको भी सुधा जी मातृ दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं
      आपकी प्रतिक्रिया से रचना सार्थक हुई
      सस्नेह आभार।

      Delete

  8. जी नमस्ते,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (13-05-2019) को

    " परोपकार की शक्ति "(चर्चा अंक- 3334)
    पर भी होगी।

    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    ....
    अनीता सैनी

    ReplyDelete
    Replies
    1. अनिता जी आपका बहुत बहुत आभार मेरी रचना को चर्चा मंच पर रखने के लिये
      साभार सस्नेह।

      Delete
  9. तूने मुझे जन्म दिया मां मेरा ये सौभाग्य रहा
    तेरे कोमल कर कमलों का सर पर आशीर्वाद रहा।

    बहुत सुंदर हृदयस्पर्शी रचना ,माँ का स्नेह और आशीर्वाद स्थूल और सूक्ष्म दोनों रूपों में अपने बच्चों के साथ होता हैं ,आज तो हम भी माँ हैं फिर भी माँ का आँचल मिलते उनकी याद आते हमखुद को बच्चे जैसा महसूस करने लगते हैं ,सादर नमस्कार कुसुम जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. हम मां हैं पर हमे भी मां का आंचल चहिए
      दूर से ही सही उनका पास होने का अहसास चाहिए।
      बहुत बहुत प्यारी प्रतिक्रिया आपकी मन मोह गई
      सस्नेह आभार कामिनी बहन ।

      Delete
  10. कोई दे भी क्या सकता है कुछ माँ को ...
    जो देती है सब को सब कुछ उसको देना किसी के बस में कहाँ ... अच्छी रचना है ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर आभार।
      आपकीविस्तृत प्रतिक्रिया से रचना को प्रवाह मिला ।
      सादर ।

      Delete
  11. अक्सर कुछ रचनाएँ अन्तस्थ को प्रभावित कर जाती है मन के भावों को शब्दों पिरोना आपको बखूबी आता है...ढेरों शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी आपकी मनभावन प्रतिक्रिया से मन को प्रसन्नता मिली और रचना को प्रवाह।
      सादर आभार।

      Delete
  12. जी संजय जी मेरा भरसक प्रयत्न रहता है सब लिंक पर जाऊं पर कई बार ऐसा नही हो पाता अब कोशिश रहेगी ।
    सादर

    ReplyDelete
  13. माँ-बाबा जितना हमारे लिए करते हैं.
    हम उनके लिए कुछ भी नहीं कर पाते.
    उनकी स्मृति हमारी सबसे बड़ी पूँजी है.

    ReplyDelete
  14. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (11 -5 -2020 ) को " ईश्वर का साक्षात रूप है माँ " (चर्चा अंक-3699) पर भी होगी, आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    ---
    कामिनी सिन्हा



    ReplyDelete
    Replies
    1. क्षमा चाहती हूँ आमंत्रण में मैंने दिनांक गलत लिख दिया हैं ,आज 12 -5 -2020 की प्रस्तुति में आपका हार्दिक स्वागत हैं। असुविधा के लिए खेद हैं।

      Delete
  15. हम सब के मन की कसक को आपने इतनी आसानी से शब्दों में उतार द‍िया कुसुम जी.. वाह

    ReplyDelete
  16. बहुत सुंदरभाव माँ के लिए
    सखि

    ReplyDelete