Followers

Sunday, 29 August 2021

नंद बाबा घर बधाई

नंद बाबा घर बधाई।


बाबा नंद घर आनंद बधाई 

माँ यशोदा विलसत न अघाई ।

नलकुबर सो  श्याम  सलौनो 

आज जन्म  लियो सुखदाई ।

अवनि अंबर डोल गयो ,

जगदीश पधारे बन बालाई ।

दसों दिशाऐं नौबत बाजे 

गोकुल बाजे  शंख  सुहाई ।

इंद्र वरूण घन घोरा गरजत

मन ही मन  हरषाई ।

कुबेर निज भंडार खोल्यो

भर भर रत्न राशि बरसाई‌।

मंगल गावे थाल सजावे

नाचे लोग ,बच्चन,  लुगाई ‌।

रेशम डोर स्वर्ण की ड़ंड़ी

रत्न जड़ित ध्वजा फहराई।

छोटो सो झुलनो ड़ारो

झुले कृष्ण  कन्हाई ।

ऐसो भाग्य जग्यो धरा को 

जन जन मन हरखाई ।


       कुसुम कोठारी 'प्रज्ञा'

17 comments:

  1. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार(३०-०८-२०२१) को
    'जन्मे कन्हैया'(चर्चा अंक- ४१७२)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी सादर आभार आपका मैं चर्चा पर अवश्य उपस्थित रहूंगी।
      सादर सस्नेह।

      Delete
  2. आपको भी बधाई और शुभकामनाएँ ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी ,जय श्रीकृष्ण।
      सादर।

      Delete
  3. बहुत सुंदर रचना, जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको भी अनंत शुभकामनाएं।
      सस्नेह आभार।

      Delete
  4. छोटो सो झुलनो ड़ारो
    झुले कृष्ण कन्हाई ।
    ऐसो भाग्य जग्यो धरा को
    जन जन मन हरखाई ।
    अत्यन्त सुन्दर भक्तिमय सृजन । कृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई कुसुम जी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका मीना जी,आपको भी विगत त्योहार की असीम शुभकामनाएं।

      Delete
  5. अति अति अति बधाई जो आपने इतनी सुन्दरता से जन जन मन हरखाई ज्यों झूले कृष्ण कन्हाई । आपको हार्दिक शुभकामनाएँ ।

    ReplyDelete
  6. अमृता जी आपको भी विगत त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं।
    आपकी सराहना से रचना मुखरित हुई ।
    सस्नेह आभार आपका।

    ReplyDelete
  7. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार ५ अगस्त २०२२ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  8. वाह!बहुत सुंदर।
    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  9. हार्दिक बधाई
    बहुत सुंदर सृजन

    ReplyDelete
  10. बाबा नंद घर आनंद बधाई

    माँ यशोदा विलसत न अघाई ।

    नलकुबर सो श्याम सलौनो

    आज जन्म लियो सुखदाई ।

    बहुत सुंदर बधाई गीत। लाजवाब सृजन कुसुम जी 🙏

    ReplyDelete