कैसा अभिशाप
कैसा अभिशाप था
अहिल्या भरभरा के गिर पड़ी
सुन वचन कठोर ऋषि के
दसो दिशाओं का हाहाकार
मन में बसा
सागर की उत्तंग लहरों सा ज्वार
उठ उठ फिर विलीन होता गया
अश्रु चुकने को है पर
संतप्त हृदय का कोई आलम्बन नही
वाह री वेदना बस अब जब
चोटी पर जा बैठी हो तो
ढलान की तरफ अधोमुक्त होना ही होगा
विश्रांति अब बस विश्रांति
यही वेदना का अंतिम पड़ाव
पाहन बन अडोल अविचल
बाट जोहती रही
श्री राम की पद धुलि पाने को
न जाने कितने लम्बे काल तक
अपना अभिशाप लिये।
कुसुम कोठारी ।
कैसा अभिशाप था
अहिल्या भरभरा के गिर पड़ी
सुन वचन कठोर ऋषि के
दसो दिशाओं का हाहाकार
मन में बसा
सागर की उत्तंग लहरों सा ज्वार
उठ उठ फिर विलीन होता गया
अश्रु चुकने को है पर
संतप्त हृदय का कोई आलम्बन नही
वाह री वेदना बस अब जब
चोटी पर जा बैठी हो तो
ढलान की तरफ अधोमुक्त होना ही होगा
विश्रांति अब बस विश्रांति
यही वेदना का अंतिम पड़ाव
पाहन बन अडोल अविचल
बाट जोहती रही
श्री राम की पद धुलि पाने को
न जाने कितने लम्बे काल तक
अपना अभिशाप लिये।
कुसुम कोठारी ।
पाहन बन अडोल अविचल
ReplyDeleteबाट जोहती रही
श्री राम की पद धुलि पाने को
न जाने कितने लम्बे काल तक
अपना अभिशाप लिये।
बहुत ही भावपूर्ण रचना, प्रणाम।
बहुत बहुत आभार आपकी सुंदर टीप्पणी के लिये
Deleteसस्नेह।
बाट जोहती रही
ReplyDeleteश्री राम की पद धुलि पाने को
न जाने कितने लम्बे काल तक
अपना अभिशाप लिये।
सादर आभार आदरणीय आपकी प्रोत्साहित करती सार्थक प्रतिक्रिया के लिये।
Deleteसादर।
सागर की उत्तंग लहरों सा ज्वार
ReplyDeleteउठ उठ फिर विलीन होता गया
अश्रु चुकने को है पर... बहुत ख़ूब सखी
सादर
बहुत बहुत आभार प्रिय सखी।
Deleteसस्नेह ।
बहुत ही भावपूर्ण रचना कुसुम जी ।
ReplyDeleteढेर सा आभार शुभा जी मन भाया आपका आना।
ReplyDeleteयूं ही उत्साह बढाती रहें।
सस्नेह।
संवेदना से परिपूर्ण शानदार कविता।
ReplyDeleteमेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
iwillrocknow.com
ब्लॉग पर स्वागत ।
ReplyDeleteजी बहुत बहुत आभार सुंदर टिप्पणी के लिये ।
प्रिय कुसुम बहन अहिल्या ,यशोधरा और देवी सीता तीनों नारियां भारतीय संस्कृति की पूज्य नारियां हैं | इन तीनों ने ही अपनी - अपनी जगह पति के प्रति अगाध समर्पण का परिचय दिया पर पति लोगों ने उनके प्रति अन्याय और अनीति का प्रदर्शन किया | अहिल्या की कथा मार्मिकता का चरम छूती है | त्रिकालदर्शी पति अपनी पत्नी के अनजाने में हुए अन्याय का बोध ना कर पाए और अपने पुरुषत्व के अंहकार में एक निरीह नारी को श्राप दे पाषाणी होने पर विवश किया | कितना सहा होगा अहिल्या ने और की होगी पाषाण देह के साथ अनवरत प्रतीक्षा अपने मुक्तिदाता की ! इस रचना में उस अभिशाप की पीड़ा को हुबहू शब्द दे दिए आपने
ReplyDeleteऔर उस करुण प्रसंग को करुणतम बना दिया -----
पाहन बन अडोल अविचल
बाट जोहती रही
श्री राम की पद धुलि पाने को
न जाने कितने लम्बे काल तक
अपना अभिशाप लिये।
फिर भी महांमना अहिल्या की सहृदयता देखिये गोस्वामी जी ने उस उद्दात भाव को कितने सुंदर और भावपूर्ण शब्दों में लिखा --जो उन्होंने अपने
मुनि श्राप जो दीन्हा अति भल कीन्हा परम अनुग्रह मैं माना। देखेउँ भरि लोचन हरि भव मोचन इहइ लाभ संकर जाना॥
|भावपूर्ण , हृदयस्पर्शी रचना के लिए आपको सस्नेह आभार सखी |
अहिल्या को समर्पित आपकी यह रचना अत्यन्त सुन्दर है । रचना की हर पंक्ति कपने आपमें सम्पूर्ण और मर्मस्पर्शी है ।
ReplyDeleteपाहन बन अडोल अविचल
ReplyDeleteबाट जोहती रही
श्री राम की पद धुलि पाने को
न जाने कितने लम्बे काल तक
अपना अभिशाप लिये। बेहद हृदयस्पर्शी रचना
बहुत सुंदर रचना। मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
ReplyDeleteiwillrocknow.com
वाह री वेदना बस अब जब
ReplyDeleteचोटी पर जा बैठी हो तो
ढलान की तरफ अधोमुक्त होना ही होगा
विश्रांति अब बस विश्रांति
चोटी तक पहुंचकर ढलान ही शेष बचता है माता अहिल्या की वेदना की चरमस्थिति का बहुत ही हृदयस्पर्शी शब्दचित्र अंकित किया है आपने...
लाजवाब रचना के लिए बहुत बहुत बधाई कुसुम जी..सस्नेह शुभकामनाएं...।
अहिल्या को समर्पित आप की ये रचना लाजबाब हैं ,सादर स्नेह कुसुम जी
ReplyDeleteअहिल्या को समर्पित
ReplyDeleteवक़्त मिले तो हमारे ब्लॉग पर भी आयें
ReplyDeleteनई पोस्ट - लिखता हूँ एक नज्म तुम्हारे लिए
http://sanjaybhaskar.blogspot.com
जी नमस्ते,
ReplyDeleteआपकी लिखी रचना गुरुवार २५ अप्रैल २०१९ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।
प्रिय कुसुम दी की इस रचना की तारीफ़ की जाए वही कम नारी का दर्द समेटे सुन्दर रचना
ReplyDelete