Followers

Tuesday 14 September 2021

उपेक्षिता


एक दिवस हिन्दी लगे, गंगा जल का पान।

सच्चे मन से आँकिए, कहाँ है इसकी आन।।


 उपेक्षिता


देव नागरी भाषा उत्तम

गुणी जनो ने भी गुण गाया।

अनंत शब्द भंडार सुशोभित

अलंकार से निखरी काया।


विविध रंग की रंगोली में

शुभ्र वर्ण लेकर खिलती है

अभ्यागत को गले लगा कर

सागर में गंगा मिलती है

संस्कृत ने जो पौधा सींचा

उस हिन्दी की शीतल छाया।।


दो अक्षर भी भाव समेटे

सौम्य सुघड़ सुंदर गहरे

विश्व कोष में और कौनसी 

भाषा इसके आगे ठहरे 

आंग्ल मोहिनी पाश फसा जन

निजता छोड़ झूठ भरमाया।।

 

दाँव घात में ऐसे उलझी

शैशव से न तरुण हो पाई

प्राची उगते बाल सूर्य पर

काल घटा गहरी लहराई 

देव वंशजा भाषा मंजुल

पूरा मान कहाँ कब पाया।।


कुसुम कोठारी 'प्रज्ञा'

 

15 comments:

  1. शुभकामनाएं हिंदी दिवस की| सुन्दर सृजन|

    ReplyDelete
  2. वाह!गज़ब दी 👌
    हर बंद सराहना से परे।
    हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया से रचना नये आयाम पा गई प्रिय अनिता।
      सस्नेह आभार।

      Delete
  3. हिंदी दिवस पर हिंदी के लिए सटीक चिंतन ।हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवम बधाई 💐💐

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको भी असीम शुभकामनाएं जिज्ञासा जी,।
      सस्नेह आभार स्वीकारोक्ति के लिए।
      सस्नेह।

      Delete
  4. सत्य कहा दीदी आपने, उपेक्षिता बन कर रह गई हिंदी!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार बहना आपकी उत्साहवर्धक उपस्थित मन को प्रसन्न करने वाली है।
      सस्नेह।

      Delete
  5. Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका।
      सादर।

      Delete
  6. दाँव घात में ऐसे उलझी
    शैशव से न तरुण हो पाई
    प्राची उगते बाल सूर्य पर
    काल घटा गहरी लहराई
    सचमुच शैशवावस्था में ही है अभी तक अपनी हिन्दी
    उपेक्षित हिन्दी...
    बहुत ही लाजवाब।

    ReplyDelete
    Replies
    1. ये हैं तो दुखद सुधा जी पर सच को लेखनी नहीं नकार सकती ।
      हां हिन्दी मेरा अभिमान है ।
      बहुत बहुत सा स्नेह आभार।

      Delete
  7. सराहनीय चिंतापरख रचना!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका,आपके समर्थन से रचना की सार्थकता को बल दिया।
      सस्नेह।

      Delete
  8. बहुत सुंदर। आशा करते हैं कि तमाम निराशाओं के बीच भी हिन्दी का जलवा रहेगा। जिस तरह दूसरी भाषाओं ने हिंदी के शब्दों को गले लगाया है उसी तरह दूसरी भाषाओं के शब्दों को हिन्दी भाषी भी अपनाते चलें।

    ReplyDelete
  9. जी दिल से यहीं इच्छा है हमारी हिन्दी राष्ट्रभाषा का दर्जा पाकर ऊँचाईंयों को अग्रसर रहे।
    वैसे अनुपम है हिन्दी।
    सादर आभार आपका आपकी विस्तृत आशा का संचार करती टिप्पणी हिन्दी का मान बढ़ा रही है ।
    सादर।

    ReplyDelete