Followers

Thursday 6 February 2020

समय की पदचाप

समय कीपदचाप।

समय की पदचाप
सुनी है किसी ने ?नहीं!
दिखती है बस पदछाप।
अपने विभिन्न रंगों में
जिसका न कोई माप।
कहीं नव निर्माण
कहीं संताप ।
सवंरती नई जिंदगियाँ कहीं
कहीं जैसे जीवन ही श्राप ।
बिखरे हैं कहीं बहारों के मेले
कहीं भयावह अगन और ताप।
कहीं क्रंदन,रुदन
कहीं सरगम के आलाप।
कहीं फहरती धर्म ध्वजा
और कहीं पाप ही पाप ।
कहीं रंगरेलियाँ
कहीं तप और जाप।।
फ़लसफ़ा जीवन का कैसा
गूँजती हर शै समय की मौन पदचाप।।

कुसुम कोठारी।

8 comments:

  1. वाह !! बेहतरीन अभिव्यक्ति कुसुम जी ,समय की पदचाप को तो सभी अनसुना ही करते हैं। सादर नमन आपको

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार कामिनी जी आपकी प्रतिक्रिया से रचना को प्रवाह मिला।

      Delete
  2. सही कहा समय की पदचाप.....
    सवंरती नई जिंदगियाँ कहीं
    कहीं जैसे जीवन ही श्राप ।
    बिखरे हैं कहीं बहारों के मेले
    कहीं भयावह अगन और ताप।
    अगर सुन लें तो शायद सम्भल भी जायें
    बहुत ही लाजवाब सृजन
    वाह!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुधाजी आपकी उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया से सदा लेखन को उर्जा मिलती है।

      Delete
  3. सादर आभार आपका ,मैं अवश्य उपस्थित रहूंगी।

    ReplyDelete
  4. बेहतरीन सृजन सखि

    ReplyDelete
  5. पदचाप और पदछाप शब्दों के प्रयोग से रचना में गहरे अर्थ भर दिए। प्रभावशाली रचना कुसुम जी।

    ReplyDelete