Followers

Monday 22 April 2019

तिश्नगी

तिश्नगी

तिश्नगी में डूबे रहे राहत को बेक़रार हैं
उजड़े घरौंदें जिनके वे ही तो परेशान हैं ।

रात के क़ाफ़िले चले कौल करके कल का
आफ़ताब छुपा बादलों में क्यों पशेमान है ।

बसा लेना एक संसार नया, परिंदों जैसे
थम गया बेमुरव्वत अब कब से तूफ़ान है ।

आगोश में नींद के भी जागते रहें कब तक
क्या सोच सोच के आखिर अदीब हैरान है ।

शजर पर चाँदनी पसरी थक हार कर
आसमां पर माहताब क्यों गुमनाम है ।

             कुसुम कोठारी।

11 comments:

  1. Replies
    1. बहुत सा शुक्रिया लोकेश जी।

      Delete
  2. वाह बेहद शानदार रचना सखी 👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार सखी आपकी प्रतिक्रिया सदा उत्साह बढाती है ।
      सस्नेह।

      Delete
  3. आगोश में नींद के भी जागते रहें कब तक
    क्या सोच सोच के आखिर अदीब हैरान है ।....वाह !बेहतरीन दी
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. ढेर सा स्नेह बहना सदा अनुग्रहित हूं।

      Delete
  4. चांदनी थकी रहेगी तो आफताब तो गम होगा ही ... चाँद का अस्तित्व उसी से तो है ...
    लाजवाब रचना ...

    ReplyDelete
  5. बहुत बहुत आभार नासवा जी इस विधा में आप से दाद मिल गई तो जरूर ठीक ठाक लिखी ही गई होगी।
    शुक्रिया ।
    सादर

    ReplyDelete
  6. शजर पर पसरी थक हार कर
    आसमां पर माहताब क्यों गुमनाम है ।
    वाह.....,लाजवाब अशआरों से सजी बेहतरीन ग़ज़ल ।

    ReplyDelete
  7. शजर पर चाँदनी पसरी थक हार कर
    आसमां पर माहताब क्यों गुमनाम है ।
    ...वाह...बहुत ख़ूबसूरत अशआर...

    ReplyDelete
  8. शजर पर पसरी थक हार कर
    आसमां पर माहताब क्यों गुमनाम है ।
    वाह..... बेहतरीन ग़ज़ल ।

    ReplyDelete