Followers

Monday 26 November 2018

एक नादानी

एक नादानी (काव्य कथा)

कहीं  एक तलैया के किनारे
एक छोटा सा आशियाना
फजाऐं  महकी महकी
हवायें  बहकी बहकी
समा था मदहोशी  का
हर आलम था खुशी का
न जगत की चिंता
ना दुनियादारी का झमेला
बस दो जनों का जहान था
वह जाता शहर लकड़ी बेचता
कुछ जरूरत का सामान खरीदता
लौट घर को आता
वह जब भी जाता
वह पीछे से कुछ बैचेन रहती
जैसे ही आहट होती
उस के पदचापों की
वह दौड द्वार खोल
मधुर  मुस्कान लिये
आ खडी होती
लेकर हाथ से सब सामान
एक गिलास  में पानी देती
गर्मी  होती तो पंखा झलती
हुलस हुलस सब बातें  पूछती
सुन कर शहर की रंगीनी
उड कर पहुंचती उसी दायरे में
जीवन बस सहज बढा जा रहा था
एक दिन जिद की उसने भी
साथ चलने की
उसने लाख रोका न मानी
दोनो चल पडे
शहर में खूब मस्ती की
चाट, झूले, चाय-पकौड़े
स्वतंत्र  सी औरतें
उन्मुक्त इधर उधर उडती
बस वही मन भा गया
मन शहर पर आ गया
नही रहना उस विराने में
इसी नगर में रहना
था प्रेम अति गहरा
पति रोक न पाया
उसे लेकर शहर आया
किसी ठेकेदार को सस्ते में
गांव का मकान बेचा
शहर में कुछ खरीद न पाया
किराये पर एक कोठरी भर आई
हाथ में धेला न पाई
काम के लिये भटकने लगा
भार ठेला जो मिलता करता
पेट भरने जितना भर
मुश्किल  से होता
फिर कुछ संगत बिगडी
दारू की लत लगी
अब करता ना कमाई
भुखा पेट, पीने को चाहिऐ पैसा
पहले तूं-तूं  मैं-मैं  फिर हाथा पाई
आखिर वो मांजने लगी बरतन
घर घर में भरने लगी पानी
जो अपने घर की थी रानी
अपनी नादानी से बनी नौकरानी
ना वो मस्ती  के दिन रात
और आँख में था पानी
ये एक छोटी नादान कहानी।

        कुसुम कोठारी ।

25 comments:

  1. रचना के माध्यम से संवेदनशील वोशय को लिखा है आपने ...
    कैसे भुलावे में इतना बड़ा दोखा खुद से ही कर जाते हैं हम ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. सटीक व्याख्यात्मक टिप्पणी के लिये बहुत सा आभार आदरणीय नासवा जी।

      Delete
  2. बहुत हृदयस्पर्शी काव्य कथा ...., शहरों की चकाचौंध में डूब कर भोले-भाले लोग स्वयं ही अपना जीवन खराब कर बैठते हैं ।संवेदनशील विषय पर सुन्दर सृजन कुसुम जी ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही है मीना जी चकाचौंध के भुलावे में ही विनाश का निमंत्रण है।
      बहुत सुंदर प्रतिक्रिया आपकी आपके स्नेह की सदा अनुग्रहित रहूंगी।
      स्नेह आभार।

      Delete
  3. बेहद हृदयस्पर्शी रचना ज्यादा की लालसा अक्सर दुःख का कारण बन जाता है।बहुत सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete
    Replies
    1. हां सखी,
      आधी छोड़ पुरी को ध्यावे
      आधी मिले न पुरी पावे
      सस्नेह आभार समर्थन के लिये।

      Delete
  4. घर घर में भरने लगी पानी
    जो अपने घर की थी रानी
    अपनी नादानी से बनी नौकरानी
    ना वो मस्ती के दिन रात
    और आँख में था पानी
    ये एक छोटी नादान कहानी.....बहुत हृदयस्पर्शी काव्य कथा,
    लालसा कब मजबूरी का रुप धारण कर लेती पता नहीं चलता

    ReplyDelete
    Replies
    1. सखी आपकी उत्साह वर्धक प्रतिक्रिया से मन खुश हुवा और रचना सार्थक।
      सदा स्नेह बनाये रखें।
      आभार हृदय से।

      Delete
  5. बहुत सुंदर रचना कुसुम जी ... बधाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपकी प्रोत्साहित करती प्रतिक्रिया का ।

      Delete
  6. वाह्ह्ह.. दी शिक्षा प्रद कथा काव्य...कितनी सुगढ़या से आपने शब्दजाल बुना है दी..लाज़वाब👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. सस्नेह आभार प्रिय श्वेता, रचना सार्थक हुई ।

      Delete
  7. वाह!!कुसुम जी ,हृदयस्पर्शी , शिक्षाप्रद रचना ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको पसंद आई शुभा जी मेरा लिखना सार्थक हुवा।
      सस्नेह आभार ।

      Delete
  8. बहुत ही सुन्दर, शिक्षाप्रद कथाकाव्य....
    शहरीपन की चकाचौंध का ही नतीजा है गाँववालों का पलायन... गाँव वीरान और सुनसान पड़े हैं घर पर जाले लगे हैं खेत खलिहान बंजर छोड़ शहरों में दूसरों की चाकरी करना भा गया है ऐसे भोलेभाले युवाओं को...
    बहुत लाजवाब रचना ...बधाई एवं शुभकामनाएं कुसुम जी !

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी व्याख्यात्मक विवेचना से रचना के आंतरिक भाव स्पष्ट हुवे सखी।
      बहुत बहुत आभार सार्थक टिप्पणी के लिये।
      सस्नेह ।

      Delete
  9. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना हमारे सोमवारीय विशेषांक
    ७ जनवरी २०१९ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सस्नेह आभार श्वेता आप ने खोज ही ली मेरी रचना ढेर सा स्नेह ।

      Delete
  10. बहुत मार्मिक कुसुम जी !
    क्या पता महा-प्राण निराला ने अपनी अमर रचना -
    'वह तोडती पत्थर, इलाहाबाद के पथ पर'
    ऐसा ही कोई हादसा देख कर लिखी हो.

    ReplyDelete
  11. बहुत सा आभार सर आपकी प्रतिक्रिया की सदैव प्रतिक्षा रहती है । सटीट सा लेखन आपका सदा मार्ग दर्शन करता है फिर से सादर आभार ।
    रही निराला जी की बात तो सर वो तो एक महान साहित्यकार कार थे भुमि से जुड़े,वैसे भी हर यथार्थ वादी रचना का आधार हमारे आस पास की घटाऐं हैती है कोरी कल्पना नही बस शब्द रूप और अभिव्यक्त करने का तरीका भिन्न।
    सादर

    ReplyDelete
  12. सुन्दर संवेदनशील काव्य कथा ,मन को झकझोर कर प्रश्न खड़े करती हैं

    जो अपने घर की थी रानी
    अपनी नादानी से बनी नौकरानी
    ना वो मस्ती के दिन रात
    और आँख में था पानी
    ये एक छोटी नादान कहानी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी सादर आभार उत्साह वर्धन के लिये।

      Delete
  13. बहुत खूब......... कुसुम जी ,सादर स्नेह

    ReplyDelete
    Replies
    1. ढेर सारा स्नेह कामिनी जी

      Delete