Followers

Tuesday 13 September 2022

हिन्दी क्यों पराई


 हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🌷🌷


हिन्दी क्यों पराई


चाट रही है खोद नींव को

परदेशी दीमक ये द्वार।

मधु प्याला ही सबसे प्यारा

गंगाजल लगता है खार।


घर की बेटी हुई पराई

दत्तक पर उमड़ा है नेह

आज निवासी बने प्रवासी

छोड़ छाड़ सब अपना गेह

मैया सुबके है कौने में 

मेम सँभाले घर का भार।।


यथाचार में हिन्दी रोती

हर साधक भी चाहे नाम

मातृ भाष का नारा गूंजे

दिन दो दिन का ही बस काम

परिपाटी ही रहे निभाते

कैसे हो फिर बेड़ा पार।।


शिक्षा आंग्ल वीथिका रमती

घर की मुर्गी लगती दाल

भाष विदेशी प्यारी लगती

पढ़कर बदली सबकी चाल

हिन्दी के अन्तस् को फूँके

यौतुक सी ज्वाला हर बार।।


 कुसुम कोठारी'प्रज्ञा'

12 comments:

  1. राम राम सा, हिंदी दिवस की आपको भी शुभकामनायें कुसुम जी, बहुत खूब ही लिखा कि शिक्षा आंग्ल वीथिका रमती

    घर की मुर्गी लगती दाल

    भाष विदेशी प्यारी लगती

    पढ़कर बदली सबकी चाल....वाह

    ReplyDelete
    Replies
    1. राम राम सा घणी खम्मा।
      आपकी प्यारी सी टिप्पणी से अन्यों पर मुस्कान आ गई अलकनंदा जी।
      हृदय से आभार आपका।
      सस्नेह।

      Delete
  2. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 15.9.22 को चर्चा मंच पर चर्चा मंच - 4552 में दिया जाएगा
    धन्यवाद
    दिलबाग

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार आपका आदरणीय मैं मंच पर उपस्थित रहूंगी।
      सादर।

      Delete
  3. घर की बेटी हुई पराई

    दत्तक पर उमड़ा है नेह

    आज निवासी बने प्रवासी

    छोड़ छाड़ सब अपना गेह

    मैया सुबके है कौने में

    मेम सँभाले घर का भार।।

    हिन्दी का निरादर करने वाले पर करारा व्यंग
    लाजवाब सृजन कुसुम जी
    आपकों भी हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई 🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार आपका कामिनी जी रचना को समर्थन देती सारगर्भित टिप्पणी से रचना को प्रवाह मिला।
      सस्नेह।

      Delete
  4. कटु सत्य !! पर हिंदी इतनी सशक्त है कि अपना स्थान बना ही लेगी

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय से आभार आपका अनिता जी।
      हिन्दी के लिए आपका यह आशावादी रवैया अच्छा लगा।
      सस्नेह।

      Delete
  5. बहुत सही लिखा है। इसे तथ्य कहिए या व्यंग ... दोनों सही फबते हैं इसपर। ़बधाई।

    ReplyDelete
  6. जी हृदय से आभार आपका ।
    रचना पर सटीक प्रतिक्रिया से लेखन मुखरित हुआ।
    ब्लॉग पर सदा स्वागत है आपका।
    सादर।

    ReplyDelete
  7. यथार्थ चित्रण किया है। आशा तो यही है कि चित्र अवश्य बहुरेगा।

    ReplyDelete
  8. यथाचार में हिन्दी रोती

    हर साधक भी चाहे नाम

    मातृ भाष का नारा गूंजे

    दिन दो दिन का ही बस काम

    परिपाटी ही रहे निभाते

    कैसे हो फिर बेड़ा पार।।
    वाह!!!!
    सटीक एवं सार्थक
    अद्भुत व्यंग
    बहुत ही लाजवाब ।

    ReplyDelete