Followers

Tuesday 16 March 2021

सतरंगी होली


 सतरंगी होली


नव बसंत नव मधुबन है

नया नया  ऋतुराज।

नव अंकुर को आस जगी है 

प्रस्फुटन की आज।।


नवल टेसू से पादप शोभित

सजने लगी रंग होली 

चंग झनक चौपाल बजे

थिरके मिल हमजोली।


नव्य सुमन मुस्कान लिए

फुनगी चढ़ बल खाये

मधुप रसी रस ढूंढ रहे

भर-भर लेकर जाये।


नव गुलाल अबीर बसंती

धानी वसना हुई धरा 

बहु रंगी शृंगार किए हैं 

लता गुल्म नव ओज भरा।


केसर रंग छलका नभ से

भर-भर रखो कटोरी

गुलनारी सौरभ तो जैसे

ले उड़ी नवल चटोरी।


जा रही है फाग खेलने

नव युवको की टोली

शुभ्र वसन कुमकुमी छींटे

पाग बँधी है मोली।


आज नवेली उड़ी चले

हाथ लिए पिचकारी

अंग रंगे गुलाबी आभा

सतरंगी रंग रंगी सारी।।


कुसुम कोठारी 'प्रज्ञा'

22 comments:

  1. बहुत सुंदर और भावपूर्ण बसंत और फाग मुक्तक कुसुम बहन | बासंती मौसम के बीच फाग का आना अपने आप में विशिष्ट है | नव वधु की पहली होली के क्या कहने --
    आज नवेली उड़ी चले
    हाथ लिए पिचकारी

    अंग रंगे गुलाबी आभा
    सतरंगी रंग रंगी सारी।।//////

    आपके काव्य कौशल को नमन करते हुए ढेरों शुभकामनाएं और बधाई |

    ReplyDelete
    Replies
    1. ढेर सारा आभार रेणु बहन ,आपकी सुंदर व्याख्या रचना के भावों में केसर घोल रही है।
      आपकी अतुल्य सराहना से मन आनंदित हो गया बहना ।
      हमेशा ऐसे ही स्नेह बरसाते रहें।
      सस्नेह।

      Delete
  2. इस कविता को पढ़ना एक प्रकार से होली खेलने के समान ही है । अभिनंदन कुसुम जी ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. अभिनंदन भाई जितेन्द्र जी,आपकी मोहक प्रतिक्रिया से रचना को प्रवाह और उर्जा मिली ।
      सस्नेह आभार।

      Delete
  3. Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका आदरणीय, उत्साह वर्धन हुआ।
      सादर।

      Delete
  4. आज नवेली उड़ी चले

    हाथ लिए पिचकारी

    अंग रंगे गुलाबी आभा

    सतरंगी रंग रंगी सारी।।

    होली के रंग में रंगी रंगोली सी रचना,सादर नमन आपको कुसुम जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी मनभावन टिप्पणी से सृजन और भी रंगमय हुआ कामिनी जी।
      बहुत बहुत आभार आपका।
      सस्नेह।

      Delete
  5. होली के सतरंगी रंगों में रंगी बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति,कुसुम दी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका ज्योति बहन।
      मोहक प्रतिक्रिया, उत्साह वर्धक।
      सस्नेह।

      Delete
  6. बहुत बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका उत्साहवर्धन हुआ।
      सादर।

      Delete
  7. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 19-03-2021 को चर्चा – 4,002 में दिया गया है।
    आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी।
    धन्यवाद सहित
    दिलबागसिंह विर्क

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी सादर आभार आपका चर्चा मंच पर रचना को शामिल करने के लिए।
      मैं उपस्थित रहूंगी।
      सादर।

      Delete
  8. वाह , प्रकृति और रंगों का बहुत खूब समावेश किया है ।
    सुंदर रचना ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका, आपकी टिप्पणी से लेखन को सार्थकता मिली और मुझे नव ऊर्जा।
      सादर सस्नेह।

      Delete
  9. वाह! बहुत ही सुंदर सृजन।
    ग़ुलाल के रंगो सा रंग बिखेरता।
    सराहनीय सृजन।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार प्रिय बहना।
      सस्नेह।

      Delete
  10. होली का हर रंग कविता को निखार गया, चाहे वो प्रकृति हो, चाहे पेड़,चाहे पुष्प,चाहे धरती आकाश या फिर ऋतुएँ या सबसे खूबसूरत छंद ..

    आज नवेली उड़ी चले

    हाथ लिए पिचकारी

    अंग रंगे गुलाबी आभा

    सतरंगी रंग रंगी सारी।।

    ...रंगों से सराबोर रचना के लिए हरदी शुभकामनाएँ ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. वाह जिज्ञासा जी आपकी मोहक प्रतिपंक्तियों ने रचना में जो रंग छूट गये वो भी भर दिए।
      बस यूँ ही होली हो सतरंगी आपके और सभी परिवार जनों को।
      सस्नेह सखी।

      Delete
  11. जबरदस्त, प्रकृति के संग रंग का संगम, अति उत्तम बधाई हो

    ReplyDelete