Followers

Saturday 5 October 2019

श्वेत सारंग दल

मेघों का काम है वर्षा के रूप में जल का वरदान बन बरसाना , प्रकृति निश्चित करती है कब, कितना, कंहा।
फिर ऐसा समय आता है पानी से मुक्त बादल नीले आसमान पर यूं ड़ोलते हैं ,निज कर्त्तव्य भार से उन्मुक्त हो वलक्ष रेशमी रूई जैसे....


व्योम पर बिखरे दल श्वेत सारंग
हो उन्मुक्त निज कर्त्तव्य भार से,
चांदनी संग क्रीड़ा करते दौड़ते
निर्बाध गति पवन संग हिलोर से।

धवल ,निर्मल , निर्दोष  मेघमाला
चांद निहारता बैठ निज गवाक्ष से,
अहो मणिकांत माधुरी सी बह रही।
लो सोम-सुधा पुलक उठी स्पर्श से

मंदाकिनी रंग मिल बने वर्ण अमल
घन ओढ़नी पर तारक दल हिर कण से,
आज चंद्रिका दरिद्रा मांगे रेशम वलक्ष
नील नभ झांकता कोरी घूंघट ओट से ।

ऋतु का संदेशा लेकर चला हरकारा
शुक्ल अश्व सवार हो, मरुत वेग से,
मुकुर सा ,"नभ - गंगा" सुधा सलिल
पयोद निहारता निज आनन दर्प से ।

          कुसुम कोठारी।

10 comments:

  1. प्रकृति का अत्यंत सुन्दर वर्णन करती मनोरम रचना ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत सा आभार आपका मीना जी आपकी प्रतिक्रिया से मन को खुशी मिली ।
      सस्नेह।

      Delete
  2. बहुत ही उम्दा अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका लोकेश जी उत्साहवर्धन हुआ।

      Delete
  3. बेहतरीन रचना सखी

    ReplyDelete
  4. मंत्रमुग्ध करती रचना ,ऐसे लगा जैसे आप कलम हाथ में लिए प्रकृति संग खेल रही हैं ,सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी टिप्पणी से मुझे जो सुकून मिला वो मैं दिखा तो नहीं सकती कामिनी जी पर सच कहूं तो जैसे रचना ने अपना मान पा लिया, मैं स्वयं भी ये लिखकर बहुत मुग्ध थी,और आपके शब्दों ने मुझे आनंदित कर दिया ।
      ढेर ढेर सा स्नेह।

      Delete
  5. वाह!दी नि:शब्द हूँ प्रकृति के इस पावन सृजन पर,सृष्टि में घटित होने वाली घटनाओं को आपने अपने दृष्टिकोण से शृंगार की पंखुड़ियों से भी सजा दिया है | बहुत सुंदर भाव और शब्द-विन्यास दी |रचना ने मन मोह लिया
    आपके लेखन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है
    सादर स्नेह

    ReplyDelete
    Replies
    1. मन प्रसन्न हो गया बहना आपकी मनोरम प्रतिक्रिया से ,
      रचना के भाव और काव्य दोनों पक्षों पर आपकी विहंगम दृष्टि से सृजन सार्थक हुआ।
      सस्नेह।

      Delete
  6. जी सादर आभार मेरी रचना को चर्चा मंच पर लेजाने हेतु।
    सादर।

    ReplyDelete