Followers

Thursday 15 February 2018


सोने दो चैन से मुझे न ख्वाबों मे खलल डालो
न जगाओ मुझे यूं न वादों मे  खलल डालो

शाख से टूट पत्ते दूर चले उड के अंजान दिशा
ऐ हवाओं ना रुक के यूं मौजों मे खलल डालो

रात भर रोई नरगिस सिसक कर बेनूरी पर अपने
निकल के ऐ आफताभ ना अश्को मे खलल डालो

डूबती कश्तियां कैसे साहिल पे आ ठहरी धीरे से
भूल भी जाओ ये सब ना तूफानों मे खलल डालो

रुह से करता रहा सजदा पशेमान सा था मन
रहमो करम कैसा,अब न इबादत मे खलल डालो।

                  कुसुम कोठारी

7 comments:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना हमारे सोमवारीय विशेषांक १९ फरवरी २०१८ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. प्रिय कुसुम जी
    बहुत ही सुंदर खलल
    आप की लिखी सभी रचनाओं में से
    यह भी बेशकीमती रचना मुझे बहुत अच्छी लगी

    ReplyDelete
  3. हर शेर में अलग अन्दाज़ की ख़लल ...
    लाजवाब शेर सभी

    ReplyDelete