आज विश्व कविता दिवस।
विश्व कविता दिवस
( World Poetry Day) प्रतिवर्ष २१ मार्च को मनाया जाता है। यूनेस्को ने इस दिन को विश्व कविता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा वर्ष 1999 में की थी जिसका उद्देश्य कवियों और कविता की सृजनात्मक महिमा को सम्मान देने के लिए था।
कविता सिर्फ शब्द नही होती,
होती है ,अलसुबह की ताजगी
शबनम की नमी
फूलों की खुशबू
चाँदनी की शीतलता
फाल्गुन की हल्की बयार
मन का पीघलता शीशा
सूरज की तपिस
टूटते अरमान
पूरी होती आरजू
अनकही बातें
खामोश सदायें
रंगीन ख्वाब
बिखरती संवरती जिंदगी
कविता कोई शब्द नही
कि पढ़ो
और आगे बढ़ो
हर कविता में एक आत्मा होती है
कविता सिर्फ़........
कुसुम कोठारी ।
विश्व कविता दिवस पर शुभकामनाएं।
ReplyDeleteसादर।
Deleteहार्दिक शुभकामनाएं सखी, बेहतरीन रचना
ReplyDeleteसस्नेह ।
Deleteबहुत सुंदर रचना सखी
ReplyDeleteसस्नेह आभार सखी ।
Delete