एक छोटी खुशी अंतर को छूले
तो कविता बनती है
आज एक झंकार सी हुई
रूकी पायल छनक उठी
एक हल्की सी आहट
दस्तक दे रही दिल के दरवाजे पर
कैसी रागिनी बज उठी
मानो कान्हा की बंसी गूंज उठी
सब कुछ नया सा लगता है
सभी रिश्तो मे ताजगी सी लगती है
समय की गति मध्यम हो जाती है
होटों पर गीत और
पांव मे थिरकन समा जाती है
एक छोटी सी खुशी भी
कविता बन जाती है।
कुसुम कोठारी।
तो कविता बनती है
आज एक झंकार सी हुई
रूकी पायल छनक उठी
एक हल्की सी आहट
दस्तक दे रही दिल के दरवाजे पर
कैसी रागिनी बज उठी
मानो कान्हा की बंसी गूंज उठी
सब कुछ नया सा लगता है
सभी रिश्तो मे ताजगी सी लगती है
समय की गति मध्यम हो जाती है
होटों पर गीत और
पांव मे थिरकन समा जाती है
एक छोटी सी खुशी भी
कविता बन जाती है।
कुसुम कोठारी।
बहुत सुंदर बात कही आपने वाकई एक छोटी सी खुशी भी कविता बन जाती है
ReplyDeleteबेहद सुंदर रचना
बहुत बहुत आभार आंचल जी ब्लॉग पर उपस्थित और भी आनंद दायी लगी और स्नेह भरी प्रतिक्रिया मनभावन।
Deleteसुन्दर भाव मीता
ReplyDeleteस्नेह आभार मीता ब्लॉग पर आपकी उपस्थिति और भी उत्साहित करती है
Deleteवाह!!! बहुत खूब ... नमन आप की लेखनी को।
ReplyDeleteआपकी स्नेह प्रतिक्रिया के लिये सादर आभार नीतू जी
Deleteसादर आभार लोकेश जी।
ReplyDelete