Followers

Saturday 31 August 2019

दुल्हन का रूप

दुल्हन का रूप

झुमर झनकार, कंगन खनका
जब राग मिला मन से मन का,
मोती डोला, बोली माला बल खाके  ,
अब सजन घर जाना गोरी शरमा के ,
चमकी बिंदिया ,खनकी पायल
पिया का दिल हुवा अब घायल ,
नयनों की यह  "काजल "रेखा
मुड़-मुड़ झुकी नजर से देखा ,
नाक की नथनी डोली ,
मन की खिडकी खोली, 
ओढ़ी चुनरिया धानी-लाल
बदल गई दुल्हन की चाल,
कैसा समय होता शादी का
रूप निखरता हर बाला का ।

         कुसुम कोठारी ।

15 comments:

  1. झुमर झनकार, कंगन खनका
    जब राग मिला मन से मन का,
    मोती डोला, बोली माला बल खाके ,
    अब सजन घर जाना गोरी शरमा के , बहुत ही प्यारी रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रिय सखी आपकी प्रतिक्रिया से रचना मुखरित हुई।
      सस्नेह आभार।

      Delete
  2. ओढ़ी चुनरिया धानी-लाल
    बदल गई दुल्हन की चाल,
    कैसा समय होता शादी का
    रूप निखरता हर बाला का ।

    जी दी
    मन से मन का राग ही दाम्पत्य जीवन का सुख है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. वाह भाई! आपको स्वास्थ्य लाभ कर सक्रिय देख बहुत खुशी हुई ।
      आपकी प्रतिक्रिया पा रचना सार्थक हुई।
      सस्नेह आभार।

      Delete
  3. आपकी शब्द संपदा तो चकित कर देती है | बहुत कुछ सीखना चाहिए आपसे | शानदार

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया से रचना और मैं दोनों अभिभूत हुए ।

      अजय कुमार जी आपका में हृदय तल से आभार करती हूं।

      Delete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  5. बहुत बहुत आभार आपका।
    चर्चा मंच पर रचना को शामिल करने के लिए हृदय तल से आभार।

    ReplyDelete
  6. बहुत प्यारी बात कही आपने प्रिय कुसुम बहन | कैसा समय होता शादी का -- रूप निखरता हर बाला का | सचमुच बड़ा अलबेला समय होता है और बड़ा ही आशंकित कर देने वाला भी , पर लाड चाव में इसकी खबर किसे होती है | भावपूर्ण रचना के शुभकामनायें |

    ReplyDelete
  7. बहुत सा स्नेह रेणु बहन ।
    आपकी प्यारी सी प्रतिक्रिया का सदैव इंतजार रहता है। हां आशंकित रहता है मन पर अब तो सभी कुछ मनचाहा होता है,बच्चे समझदार होते हैं तो आशंका बस क्षणिक सी होती है ,या फिर मन में पहले से ही स्थापित कोई शंका या भाव ।
    सदा स्नेह की आकांक्षी।

    ReplyDelete
  8. वाह आदरणीया दीदी जी क्या खूब वर्णन किया है आपने दुल्हन का
    वैसे तो हमे इस विषय से दूरी ही पसंद है हमे पर फिर भी आपकी पंक्तियाँ मन को भा गई। आप लिखती ही इतना सुंदर हैं
    सादर नमन

    ReplyDelete
  9. मन के कोमल भाव स्वतः ही जागृत हो उठते हैं जब दुल्हन होने का एहसास मन में आता है ...
    बहुत ही सुन्दर रचना है ...

    ReplyDelete
  10. मोती डोला, बोली माला बल खाके ,
    अब सजन घर जाना गोरी शरमा के , बहुत ही प्यारी रचना

    ReplyDelete
  11. वक़्त मिले तो हमारे ब्लॉग पर भी आयें|
    http://sanjaybhaskar.blogspot.com

    नई रचना .......वक़्त के तेज गुजरते लम्हों में :)

    ReplyDelete
  12. बेहद खूबसूरत अहसासों का चित्रण 👌👌

    ReplyDelete