Followers

Tuesday, 8 January 2019

रावणों की खेती

रावणों की खेती

अपने वजूद के लिये
रावण लडता रहा
और स्वयं नारायण भी
अस्तित्व न मिटा पाये उसका
बस काया गंवाई रावण ने
अपने सिद्धांत बो गया
फलीभूत होते होते
सदियों से गहराते गये
वजह क्या? न सोचा कभी
बस तन का रावण जलता रहा
मनोवृत्ति में पोषित
होते रहे दशानन
राम पुरुषोत्तम के सद्गुण
स्थापित कर गये जग में
साथ ही रावण भी कहीं गहरे
अपने तमोगुण के बीज बो चला
और अब देखो जिधर
राम बस संस्कारों की
बातों, पुस्तकों और ग्रंथों में
या फिर बच्चों को
पुरुषोत्तम बनाने का
असफल प्रयास भर है,
और रावणों की खेती
हर और लहरा रही है।

     कुसुम कोठारी।

14 comments:

  1. बहुत खूब..... आदरणीया
    बिल्कुल सत्य !

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार रविंद्र जी समर्थन और सराहना के लिए । तहेदिल से शुक्रिया

      Delete
  2. प्रिय सखी कुसुम जी,
    बहुत सुन्दर रचना 👌
    सिद्धांत राम के, कर्म रावण के, काया में समेट, फुल मोहब्बत के खिला रहा, निर्बोध मनु ..|
    बहुत सा स्नेह आप को

    ReplyDelete
    Replies
    1. ढेर सा आभार सखी आपकी विश्लेषण देती सुंदर प्रतिक्रिया से रचना को सार्थकता मिली, सुंदर पंक्तियाँ आपकी।
      सस्नेह

      Delete
  3. बेहद खूबसूरत बात कही है कुसुम जी रचना के माध्यम से । राम के गुणों का गुणगान भर ही होता है व्यवहार में प्रयोग तमोगुण का ही हर कहीं दिखता है ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी मीना जी सदियों से यही होता आया अच्छाईयां तो परवान चढते चढते चढती है पर बुराईयों का नगाड़ा बिना थाप ही बज जाता है
      ढेर सा आभार और स्नेह

      Delete
  4. सत्य प्रर्दशित करती रचना सखी 👌👌👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार प्रिय सखी
      सस्नेह ।

      Delete
  5. हुत ही सार्थक रचना प्रिय कुसुम बहन | रावण की तमोगुणी संस्कारों की फसल सचमुच हर गली हर मुहल्ले में जोर शोर से लहरा रही है | राम के संस्कार तो अध्ययन मात्र के लिए रह गये हैं --
    व्यवहार के लिए नहीं |बहुत बढिया लिखा आपने --

    अस्तित्व न मिटा पाये उसका
    बस काया गंवाई रावण ने
    अपने सिद्धांत बो गया
    फलीभूत होते होते
    सदियों से गहराते गये--
    विचारणीय विषयात्मक रचना के लिए सस्नेह आभार और शुभकामनायें |

    ReplyDelete
    Replies
    1. रेनू बहन आपकी व्याख्यात्मक प्रतिक्रिया से रचना और मुखरित हो जाती है,आपने बहुत सुंदर विश्लेषण किया और रचना के भावों को समर्थन हृदय तल से आभार बहन।
      सस्नेह ।

      Delete
  6. आपकी लिखी रचना "मुखरित मौन में" शनिवार 12 जनवरी 2019को साझा की गई है......... https://mannkepaankhi.blogspot.com/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  7. मेरी रचना को ब्लॉग बुलेटिन में शामिल करने के लिए हृदय तल से आभार।
    सादर ।

    ReplyDelete
  8. बहुत सा आभार सखी मुखरित मौन में अपनी रचना को देख मुझे बहुत ही नाज होगा सच अनुग्रहित हूं मै आपके इस चुनाव पर हृदय तल से आभार ।
    सस्नेह सादर

    ReplyDelete
  9. सच में रावण अपने बीज बो गया. रक्त बीज की तरह अब हर ओर रावण ही घूमते दिखते हैं. बहुत सार्थक प्रस्तुति . 🙏 🙏

    ReplyDelete