Followers

Monday 21 November 2022

श्वासों का सट्टा


 श्वासों का सट्टा


हर दिवस की आस उजड़ी

दर्द बहता फूट थाली

अब बगीचा ठूँठ होगा

रुष्ठ है जब दक्ष माली।


फड़फड़ाता एक पाखी

देह पिंजर बैठ भोला

तोड़कर जूनी अटारी

कब उड़ेगा छोड़ झोला

ठाँव फिर भू गोद में ही

व्यूढ़ का है कौन पाली।।


मौन हाहाकार रोता

खड़खड़ाती जिर्ण द्वारी

सत निचोड़ा गात निर्बल

काल थोड़ा शेष पारी

श्वास सट्टा हार बैठी

खेलती विधना निराली।।


भ्रम का कुहरा जगत ये 

ड़ोलता ज्यों सिंधु धारा

बीच का गोता लगाकर

इक लहर ढूढ़े किनारा

बाँध कर मुठ्ठी अवाई

जा रहे सब हाथ खाली।।


बगीचा=यहां काया है

दक्ष माली=स्वास्थ्य या सांसें

जीर्ण द्वारी=वृद्धावस्था

व्यूढ़=निर्जीव

पाली =पालने वाला

अवाई=आगमन


कुसुम कोठारी 'प्रज्ञा'

12 comments:


  1. मौन हाहाकार रोता
    खड़खड़ाती जिर्ण द्वारी
    सत निचोड़ा गात निर्बल
    काल थोड़ा शेष पारी
    श्वास सट्टा हार बैठी
    खेलती विधना निराली।।.. वाह लाजवाब !
    जीवन संदर्भों पर सटीक और गूढ़ रचना ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार आपका जिज्ञासा जी।
      आपकी विस्तृत उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया से लेखन को नव प्रवाह मिला।

      Delete
  2. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार (23-11-2022) को   "सभ्यता मेरे वतन की, आज चकनाचूर है"    (चर्चा अंक-4619) पर भी होगी।--
    कृपया कुछ लिंकों का अवलोकन करें और सकारात्मक टिप्पणी भी दें।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'  

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका आदरणीय चर्चा मंच पर रचना को शामिल करने के लिए।
      सादर।

      Delete
  3. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 21 नवंबर 2022 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका पम्मी जी पांचलिंकों पर रचना को देखना सदैव सुखद लगता है।
      सादर सस्नेह।

      Delete
  4. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 21 नवंबर 2022 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  5. जीवन की घोर वास्तविकता का सटीक व सजीव वर्णन

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका अनिता जी, आपकी प्रतिक्रिया से रचना को सार्थकता मिली।
      सस्नेह।

      Delete
  6. जीवन की कटु वास्तविकता का सटीक वर्णन किया है कुसुम दी आपने।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका ज्योति बहन।
      उत्साह वर्धन करती प्रतिक्रिया।
      सस्नेह।

      Delete
  7. हृदय से आभार आपका संधु जी आपकी मोहक टिप्पणी से लेखन सार्थक हुआ।
    सस्नेह।

    ReplyDelete