Wednesday, 11 May 2022

कौन पढ़े मेरी कविता।


 कौन पढ़े मेरी कविता


चिर निद्रा के आलिंगन में

उतरेगा थक कर सविता

कह दो इसके बाद जगत में

कौन पढ़े मेरी कविता।


आखर-आखर श्वांस पिरोई

भावों की है रंगोली 

अंतर का आलोक उजासित

ज्यों केसर की है होली 

समतल या पथरीली राहें

रही लेखनी बन भविता।।


कह दो इसके बाद जगत में

कौन पढ़े मेरी कविता।।


पत्राजन रंग श्वेत पाने 

भाग्य अपना बाँचते हैं

मेघा पुर में स्वर्ण कितना

धर्म काँटे जाँचते हैं

ज्यों आँखों से ओझल राही 

जन मानस पट की धविता।।


कह दो इसके बाद जगत में

कौन पढ़े मेरी कविता।।


भाषा का आडम्बर हो या

भावों के माणिक मोती

निज हृदय उदगार अनुपम

गंगा जल से नित धोती

मन की बातें बूझे कोई

बने कौन दृष्टा पविता।‌।


कह दो इसके बाद जगत में

कौन पढ़े मेरी कविता।।


कुसुम कोठारी 'प्रज्ञा'

16 comments:

  1. Replies
    1. जी हृदय से आभार आपका।
      सादर ‌

      Delete
  2. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 12 मई 2022 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हृदय से आभार आपका, में पाँच लिंक पर अवश्य उपस्थित रहूंगी।
      सादर सस्नेह।

      Delete
  3. नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा गुरुवार 12 मई 2022 को 'जोश आएगा दुबारा , बुझ गए से हृदय में ' (चर्चा अंक 4428 ) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है। 12:01 AM के बाद आपकी प्रस्तुति ब्लॉग 'चर्चामंच' पर उपलब्ध होगी।

    चर्चामंच पर आपकी रचना का लिंक विस्तारिक पाठक वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से सम्मिलित किया गया है ताकि साहित्य रसिक पाठकों को अनेक विकल्प मिल सकें तथा साहित्य-सृजन के विभिन्न आयामों से वे सूचित हो सकें।

    यदि हमारे द्वारा किए गए इस प्रयास से आपको कोई आपत्ति है तो कृपया संबंधित प्रस्तुति के अंक में अपनी टिप्पणी के ज़रिये या हमारे ब्लॉग पर प्रदर्शित संपर्क फ़ॉर्म के माध्यम से हमें सूचित कीजिएगा ताकि आपकी रचना का लिंक प्रस्तुति से विलोपित किया जा सके।

    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।

    #रवीन्द्र_सिंह_यादव

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हृदय से आभार आपका, मैं चर्चा पर अवश्य उपस्थित रहूंगी।
      सादर सस्नेह।

      Delete
  4. आखर-आखर श्वांस पिरोई

    भावों की है रंगोली

    अंतर का आलोक उजासित

    ज्यों केसर की है होली

    समतल या पथरीली राहें

    रही लेखनी बन भविता।।

    बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. मनोज जी हृदय से आभार आपका।
      उत्साह वर्धन करती सुंदर प्रतिक्रिया।
      सादर।

      Delete
  5. भाषा का आडम्बर हो या

    भावों के माणिक मोती

    निज हृदय उदगार अनुपम

    गंगा जल से नित धोती

    मन की बातें बूझे कोई

    बने कौन दृष्टा पविता।‌।

    ..सुंदर सटीक अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सस्नेह आभार आपका जिज्ञासा जी आपकी मोहक प्रतिक्रिया से रचना मुखरित हुई।
      सस्नेह।

      Delete
  6. भावों को आलोड़ित करता सुंदर सृजन

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आपका।
      उत्साह वर्धक प्रतिक्रिया।
      सस्नेह।

      Delete
  7. बहुत बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हृदय से आभार आपका उत्साहवर्धन करती सुंदर प्रतिक्रिया।
      सादर।

      Delete
  8. आखर-आखर श्वांस पिरोई
    भावों की है रंगोली
    अंतर का आलोक उजासित
    ज्यों केसर की है होली
    समतल या पथरीली राहें
    रही लेखनी बन भविता।।
    आपकी लेखनी का जादू अनूठा है कुसुम जी ! लाजवाब सृजन ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी हृदय को सुकून देती टिप्पणी से लेखन सार्थकता को अग्रसर होता है,और लेखनी को नव उर्जा मिलती है मीना जी।
      सस्नेह आभार आपका।

      Delete