Thursday, 26 September 2019

सुर और साज

सुर और साज

एक सुर निकला  उठ चला
जाके विधाता से तार  मिला।

संगीत में ताकत है इतनी
साज से उठा दिल में मचला
मस्तिष्क का हर तार झनका
गुनगुन स्वर मध्धम सा चला
दुखियों के दुख भी कम करता
सुख में जीवन सुरंग रंग भरता।
एक सुर..........

मधुर-मधुर वीणा बजती
ज्यों आत्मा तक रस भरती
सारंगी की पंचम  लहरी
आके हिया के पास ठहरी
सितार के सातों तार बजे
ज्यों स्वर लहरी अविराम चले।
एक सुर..........

ढोलक धुनक-धुनक डोली
चल कदम ताल मिलाले बोली
बांसुरी की मोहक धुन बाजी
ज्यों माधव ने  मुरली साजी
जल तरंग की मोहक तरंग
झरनो की कल कल अनंग।
एक सुर..........

तबले की है थाप सुहानी
देखो नाचे गुडिया रानी
मृदंग बोले मीठे स्वर में
मीश्री सी घोले तन उर में
एक तारा जब प्यार से बोले
भेद जीया के सारे खोले।
एक सुर......…..

पेटी बाजा बजे निराला
सप्त सुरों का सुर प्याला
और नगाड़ा करता शोर
ताक धिना-धिन नाचे मन-मोर
और बहुत से साज है खनके
सरगम का श्रृंगार बनके।
एक सुर.... .....
                 कुसुम कोठारी ।

20 comments:

  1. मधुर-मधुर वीणा बजती
    ज्यों आत्मा तक रस भरती
    सारंगी की पंचम लहरी
    आके हिया के पास ठहरी

    दिल के तारो को छेड़ती प्यारी रचना ,सादर नमन कुसुम जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार कामिनी जी आपकी मोहक प्रतिक्रिया से रचना को प्रवाह मिला।
      सस्नेह।

      Delete
  2. आपका काव्य सृजन हृदय को झंकृत कर देता है। एक विशेष प्रकार की कोमलता होती है। जो मुझे अच्छी लगती है।
    प्रणाम दी,एक और उत्कृष्ट रचना के लिए आभार भी..।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका शशिभाई ,आपकी मनमोहक प्रतिक्रिया सदा मेरा उत्साह वर्धन करती है।
      सस्नेह।

      Delete
  3. बेहतरीन अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत सा आभार आपका।
      उत्साहवर्धन के लिए।

      Delete
  4. वाह ,संगीत के कितने उपकरण सुर में सुर मिलाए तान उठा रहे हैं.

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी सुंदर मधुरम मधुरम आपकी स्नेह प्रतिक्रिया से उत्साह वर्धन हुआ।
      सादर।

      Delete
  5. जी नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (28-09-2019) को " आज जन्मदिन पर भगत के " (चर्चा अंक- 3472) पर भी होगी।


    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    आप भी सादर आमंत्रित है
    ….
    अनीता सैनी

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार चर्चामंच सदा मेरा उत्साह वर्धन करता है
      मेरी उपस्थिति देर सबेर बिल्कुल पक्की है।
      सादर आभार।

      Delete
  6. aahaa...itni pyaari bhaash au utnaa hi pyaara unka pryog


    bahut hi saarthak aur pyaari rchnaa hui he

    ढोलक धुनक-धुनक डोली
    चल कदम ताल मिलाले बोली
    बांसुरी की मोहक धुन बाजी
    ज्यों माधव ने मुरली साजी


    kaanhaa ke aagman se rchnaa aur bhi shobhaamaan ho gyi

    bdhaayi

    ReplyDelete
    Replies
    1. ज़ोया जी आपकी सरनेम सिक्त मनभावन प्रतिक्रिया से मन को खुशी ही नहीं लेखन को प्रवाह मिलता है ।
      सदा स्नेह बनाएं रखें।
      सस्नेह।

      Delete
  7. वाह आदरणीया दीदी जी
    धुनकती,खनकती,छनकती साज़ों से सजी इस सुरमयी महफ़िल ने तो मन मोह लिया
    बहुत सुंदर सृजन 👌
    सादर नमन

    ReplyDelete
    Replies
    1. वाह प्रिय आंचल आपके आने भर से मुझे प्रसन्नता होती है, उस पर आपकी मोहक टिप्पणी सदा उत्साह वर्धकहोती है ।
      सस्नेह।

      Delete
  8. संगीत में ताकत है इतनी
    साज से उठा दिल में मचला
    मस्तिष्क का हर तार झनका
    गुनगुन स्वर मध्धम सा चला
    दुखियों के दुख भी कम करता
    सुख में जीवन सुरंग रंग भरता।
    एक सुर..........
    बहुत ही बेहतरीन रचना सखी 👌👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. सखी आपकी नियमित उपस्थिति सदा हर्षित करती है और उत्साह बढ़ाती है ।
      सस्नेह आभार आपका।

      Delete
  9. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना हमारे सोमवारीय विशेषांक
    ३० सितंबर २०१९ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
  10. लाजवाब रचना।
    सुर और संगीत बिना दुःख कम कौन करे
    या सुख में हमें झुमाये कौन ।

    ReplyDelete
  11. संगीत में ताकत है इतनी
    साज से उठा दिल में मचला
    मस्तिष्क का हर तार झनका
    गुनगुन स्वर मध्धम सा चला
    दुखियों के दुख भी कम करता
    सुख में जीवन सुरंग रंग भरता।
    एक सुर..........वाह दी बेहतरीन सृजन
    सादर

    ReplyDelete
  12. बहुत सुंदर प्रस्तुति सखी।

    ReplyDelete