Wednesday, 27 February 2019

वीर क्रांतिकारी चंद्र शेखर आजाद

वीर क्रांतिकारी शहीदे आजम चंद्र शेखर आजाद के बलिदान दिवस पर।

थका न कभी वो अहर्निश चला
नही कोई पांव में थी श्रृंखला
ले शाश्वत आजादी  का सपना
सिर्फ देश हित ही था अपना
सीना ताना गोलियों के सामने
आजाद था आजाद रहा सदा
ले मां की आजादी का संकल्प साथ
दे दी आहुति निज प्राण निज हाथ।।

               कुसुम कोठारी।

7 comments:

  1. बेहतरीन रचना दी,भारत माता के वीर सपूत को सादर नमन

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत सा आभार प्रिय अभिलाषा बहन ।जय हिंद।

      Delete
  2. बहुत ही सुन्दर रचना सखी
    नमन देश के वीर सपूतों को 🙏🙏🙏
    सादर

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर रचना शत् शत् नमन 🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी सखी शत् शत् नमन शहीदों को।

      Delete
  4. माँ भारती के इस वीर सपूत की पुन्य स्मृति को कोटि - कोटि नमन सखी | ये उपकार इन्ही वीरों का है जो खुद भी आजाद गये और आजादी की नींव रख गये |

    ReplyDelete