Sunday 9 September 2018

मितवा

बैरी बदरा अब न बरसना
आवन कह गये  हमरे सजना

ना जाने कब आये मोरे मितवा
ना खबरिया , संदेशा ना खतवा

भरी भरी बहे नदिया बहु जोर
हियरा हमार कांपे चले न जोर

जा बरस सौतन की नगरिया
जा ना पावे वहां हमरे सांवरिया

घटा घिरी गरजत है बिजुरिया
डरपत मन ज्यों वन मृग छुनिया ।

             कुसुम कोठारी ।

5 comments:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार ३१ अगस्त २०१८ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. निमंत्रण विशेष :

    हमारे कल के ( साप्ताहिक 'सोमवारीय' अंक 'सोमवार' १० सितंबर २०१८ ) अतिथि रचनाकारआदरणीय "विश्वमोहन'' जी जिनकी इस विशेष रचना 'साहित्यिक-डाकजनी' के आह्वाहन पर इस वैचारिक मंथन भरे अंक का सृजन संभव हो सका।

    यह वैचारिक मंथन हम सभी ब्लॉगजगत के रचनाकारों हेतु अतिआवश्यक है। मेरा आपसब से आग्रह है कि उक्त तिथि पर मंच पर आएं और अपने अनमोल विचार हिंदी साहित्य जगत के उत्थान हेतु रखें !

    'लोकतंत्र' संवाद मंच साहित्य जगत के ऐसे तमाम सजग व्यक्तित्व को कोटि-कोटि नमन करता है। अतः 'लोकतंत्र' संवाद मंच आप सभी का स्वागत करता है। धन्यवाद "एकलव्य" https://loktantrasanvad.blogspot.in/

    ReplyDelete

  3. जा बरस सौतन की नगरिया
    जा ना पावे वहां हमरे सांवरिया
    वाह वाह बहुत ही बेहतरीन रचना

    ReplyDelete

  4. घटा घिरी गरजत है बिजुरिया
    डरपत मन ज्यों वन मृग छुनिया -
    गोरी के मन के व्याकुल भाव और अंदाज ठेठ देशी !!।बहुत ही प्यारी सरल सी रचना प्रिय कुसुम बहन | आपको तीज की हार्दिक शुभकामनायें मिले | आप सपरिवार सानन्द रहें मेरी यही कामना है | हरियाणा में तो सावन की तीज मनती है - भादो की नहीं !!!!!

    ReplyDelete
  5. मन के भावों को सुंदर शब्द ...
    बैरी बरसात की कितनी मनुहार और प्राकृति का नटखट अन्दाज़ ...
    लाजवाब भाव ....

    ReplyDelete