Followers

Sunday 5 August 2018

धरा का स्वर्ग

देव लोक से अनुठी नगरी

विधाता ने जब रचा
कश्मीर धरा पर
स्वयं भी अचम्भित रह गया
ये क्या बना ङाला मैने ,
सुर और सुरपति भी थे रोष में
देवलोक से अनुठी ये नगरी
क्यों मानव लोक में ,
सुर बालायें भ्रमित
कहां रहना हो उनका
अपने सुर लोक में
या स्वर्ग से सुंदर इस लोक में ।

        कुसुम कोठारी ।

5 comments: